झारखंडPosted at: जुलाई 08, 2025 बीएलओ सुपरवाइजरों को मिला एक दिवसीय विशेष गहन पुनरीक्षण का प्रशिक्षण

प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: भारत निर्वाचन आयोग से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षक प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रेश्मा रेखा मिंज ने बरवाडीह प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 1 से लेकर 80 तक के बीएलओ व सुपरवाइजर को एकदिवसीय विशेष गहन प्रशिक्षण 2026 का प्रशिक्षण दिया गया. सभी उपस्थित बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजरो को प्रपत्र 6 7 8 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही विशेष गहन प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में होने वाले एस आई आर 2026 जांच को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें 18 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों को मतदाता सूची में पंजीकृत करने मतदाता सूची में नामांकित व्यक्ति के गहन सत्यापन पर जोर दिया गया तथा बताया गया कि सत्यापन के क्रम में बीएलओ प्रत्येक घर का दौरा करेंगे और मौजूद मतदाताओं को पूर्व मुद्रित विवरण के साथ प्रपत्र की दो छाया प्रति भी देंगे, जिसमें से एक प्रति को जवाब दस्तावेज के साथ जमा लेने तथा दूसरे को रिसीविंग के रूप में देने का सुझाव दिया गया.