न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- उत्तर प्रदेश के कौशांबी एक बड़ी घिनोनी करतूत सामने आई है. जहां एक युवती के रेप के बाद उसे गर्भपात करवाया गया. युवती का कहना है कि एक युवक के द्वारा झूठ बोलकर प्रेम के जाल में फंसाया गया फिर उसके साथ रेप की घटना को अँजाम दिया. जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई तो उसे फोर्स कर गर्भपात भी करवा दिया गया.
एक युवती ने बताया कि एक युवक ने शादी की झांसा देकर एक रेप किया फिर अबॉर्शन करवा भ करवा दिया. युवती का कहना है कि प्रेग्नेंट होने पर उसने दूसरे धर्म से होने का नाटक कर शादी से इनकार कर दिया. युवती ने बताया कि युवक जबरदस्ती कर के अस्पताल लेकर गया और गर्भपात करवा दिया.
परिजन को बताने के बाद पीडिता ने थाने में शिकायत करवाई फिर पुलिस छानबीन में जुट गई. पुलिस ने आरोपी के परिजन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ किया जा रहा है.
Pregnant होने पर कराया गया गर्भपात
आरोपी ने अपनी मां के साथ अस्पताल जाकर गर्भपात करवाया. जब युवती ने शादी के लिए कहा तो युवक ने साफ इनकार कर दिया. युवक का कहना है कि तुम दूसरे धर्म से हो इसलिए मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता. युवक ने यहां तक कहा कि यदि तुमने ये बात किसी को बताई तो पूरे परिवार की जान ले ली जाएगी. पीड़िता के परिजन ने उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
मामले को लेकर डीएसपी अवधेश विश्वकर्मा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. इसके लिए दो टीम का गठन कर उससे पूछताछ किया जा रहा है. न्यायलय में पेश कर आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी.