शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के बिंद टोला वार्ड नंबर 19 में एक घटना सामने आई है. जहां एक मजदूर पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया. पीड़ित मनोहर बिंद, जो पेशे से मजदूर हैं ने बताया कि उन्हें उनके ही चचेरे भाई पैरों कुमार ने फोन करके प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे नए मकान के पास बुलाया. जैसे ही वह वहां पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे पांच से छह नकाबपोश अपराधियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. मनोहर ने बताया कि पास में रहने वाले जितेंद्र बिंद ने उन्हें पकड़ लिया, और फिर सभी ने मिलकर बेरहमी से उनकी पिटाई की. इस हमले में मनोहर गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. थोड़ी देर बाद उनकी पत्नी रधिया देवी वहां पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घायल मनोहर बिंद का कहना है कि कुछ दिन पहले रास्ते को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद मामला शांत हो गया था. लेकिन अचानक जितेंद्र बिंद और कुछ नकाबपोशों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने न सिर्फ पिटाई की, बल्कि उनके पास से मोबाइल और पैसे भी छीन लिए. इतना ही नहीं, पीड़ित ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया कि हमलावरों ने उनके हाथ में पिस्टल थमा दी और जबरन एक तस्वीर खींची साथ ही धमकी दी कि अगर किसी से इस घटना के बारे में बताया तो यह फोटो वायरल कर दिया जाएगा और उन्हें झूठे केस में फंसा दिया जाएगा. मनोहर बिंद के परिवार में एक बेटी और तीन छोटे बेटे हैं पूरा परिवार उनकी कमाई पर निर्भर है .अब जब वह बुरी तरह घायल हैं, तो घर की स्थिति और भी दयनीय हो गई है पीड़ित परिवार बेहद डरा और सहमा हुआ है.
फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई आधिकारिक आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन मनोहर ने कहा है कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह जितेंद्र बिंद और अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ सुल्तानगंज थाने में केस दर्ज कराएंगे उनका कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए और प्रशासन से सुरक्षा की मांग है.