संतोष कुमार/न्यूज 11 भारत
बेतिया/डेस्क: खबर बेतिया से है जहां बेतिया जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव के ही दरिंदों ने नाबालिग बच्ची को सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. नाबालिग के पड़ोसी तीन युवकों ने गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ जोर जबरदस्ती कर सामूहिक दुष्कर्म किया है. उक्त मामले में तीन दिनों से समाज के ठेकेदारों द्वारा पंचायती भी की जा रही थी. पुलिस तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया में दुष्कर्म का मामला प्रतीत होता है. इस मामले में तीन युवकों को पुलिस अपने अभिरक्षा में रख कर अग्रेत्तर करवाई कर रही है.नावालिग को 164 की व्यान में भेजा गया है. परिजनों द्वारा अभी आवेदन प्राप्त नही हुआ है.आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्यवाही की जाएगी. बताया जाता है कि यह घटना सोमवार के दिन की है. इसमें स्थानीय पंचायती होने की खबर है.पुलिस को सूचना मिलते ही तीनों आरोपियों को हिरासत में ली है. इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ 1 विवेक दीप व एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: पतरातू में सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल, असंतुलित होकर बाइक से गिर पड़े थे