न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिका के आइडाहो राज्य से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आग बुझाने पहुंचे दमकलकर्मियों पर अज्ञात हमलावरों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. यह दर्दनाक हादसा रविवार को कोउर डी’अलीन (Coeur d’Alene) इलाके में हुआ, जहां दो दमकलकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और कई अन्य घायल हो गए.
कोटेनई काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट नॉरिस ने बताया कि घटनास्थल पर अब भी गोलियां चल रही हैं. उनका कहना है कि पुलिसकर्मी कई दिशाओं से हो रही फायरिंग की रिपोर्ट दे रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमें यह तक नहीं पता कि हमलावर एक है या एक से अधिक. लेकिन इतना तय है कि स्थिति बेहद खतरनाक है और ऑपरेशन लंबा चल सकता है." मामले में अब संदेह जताया जा रहा है कि यह एक सुनियोजित हमला हो सकता है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक फायर फाइटर ने शक जताया है कि झाड़ियों में लगी आग जानबूझकर लगाई गई थी ताकि दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और फिर उन्हें निशाना बनाया जा सके.
बताया गया है कि यह आग शुरू में सिर्फ आधे एकड़ में फैली थी, लेकिन अब तक बुझाई नहीं जा सकी है क्योंकि फायरिंग के चलते राहत कार्य बाधित हो गया है. पुलिस हमलावर को काबू में करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक किसी तरह के सरेंडर का संकेत नहीं मिला है.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले में कुल कितने लोग घायल हुए हैं, लेकिन हालात गंभीर बने हुए हैं. शेरिफ नॉरिस ने चेताया है कि आने वाले घंटे काफी कठिन हो सकते हैं और ऑपरेशन कई दिनों तक खिंच सकता है.