न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः दिल्ली हाई कोर्ट के जज के घर बड़ी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है, वकील भी इसको लेकर कार्रवाई की मांग करने लगे हैं. दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा है कि इस मामले को लेकर कोर्ट गंभीर है.मुख्य न्यायधीश के बोंच के सामने वरिष्ठ वकील अरूण भारद्वाज ने कहा है कि इस घटना को लेकर ऐसी कार्रवाई की जाए कि न्यायपालिका की विश्वसनीयता पर किसी तरह का आंच न आ पाए.
चीफ जस्टिस ने कहा है कि इस मामले को लेकर सभी चिंतित हैं, वहीं जस्टिस वर्मा शुक्रवार को कोर्ट नहीं पहुचे, दिल्ली फायर स्रविस ने भी नकदी के मामले मे कोई जानकारी नहीं दी है. फायर डिपार्मेंट का कहना है कि आग घरेलू सामान में लगी थी.
दिल्ली फायर सर्विस के चीफ अतुल गर्ग ने कहा कि आग पर काबू तुरंत पा लिया गया था लेकिन कैश के बारे में ुनके पास किसी तरह की कोई जानकरी नहीं हैं. जानकारी मिलने पर टीम तुरंत मौरे पर पहुंची थी.
जस्टिस वर्मा मध्य प्रदेश से कानून की डिग्री ली थी और 1992 में वकील बने थे. वे इलाहाबाद कोर्ट में प्रेक्टिश करते थे, यहां 7 साल तक जज रहने के दौरान कई फैसले सुनाए. 2014 में वे अडिशनल जज बन गए. जस्टिस वर्मा ने ही 2018 में यूपी के एक अस्पताल में 63 बच्चों के मौत के केस में आरोपी डॉ. कफील खान को जमानत दी थी.