झारखंड » गिरिडीहPosted at: मार्च 04, 2025 भदवा खुर्द गांव के एक राशन दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
भरत मंडल/न्यूज11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के रसनजोरी पंचायत अंतर्गत भादवा खुर्द गांव में स्थित जितेंद्र साह की राशन दुकान में आग लगी. जिससे नगदी सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया. यह घटना बीती रात लगभग तीन बजे की है. जब गांव के एक व्यक्ति ने दुकान के अंदर से धुआं निकलते देखा. उसने तत्काल इसकी सूचना दी. जब जितेंद्र साह को जानकारी मिली और उन्होंने दुकान का ताला खोला तो देखा कि दुकान में रखा लगभग पांच लाख रुपये का सामान और करीब तीस हजार रुपये नगद जल चुके थे. भुक्तभोगी जितेंद्र साह का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.