बिहारPosted at: जुलाई 16, 2025 जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग, आधा दर्जन से ज्यादा हिरासत में
अमित कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: रोहतास जिला के करगहर थाना क्षेत्र के मठिया में जमीन के विवाद में दो पक्ष में मारपीट एवं गोलीबारी हुई है. बताया जाता है कि मठिया गांव के घुरहू सिंह एवं सुरेश यादव के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है जो न्यायालय में विचाराधीन है. लेकिन इस मामले में आज मंगलवार की शाम दोनों पक्ष सामने सामने हो गए. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं इस मारपीट की घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि इस जमीन के विवाद में दोनों पक्ष के लोग हाथों में लाठी डंडा एवं हथियार लेकर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष से आवेदन लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है तथा अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़े: बिहार विधानसभा से पहले बिहार में शुरू हो गई राजनीतिक खीचतान