न्यूज़11 भारत
लोहरदगा/डेस्क: कुडू थाना क्षेत्र के कमले गांव में फुटबॉल मैच देखकर घर लौट रही एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी जरियो गांव निवासी बसन्त उरांव पिता चुने उरांव ने देर शाम करीब सात बजे घर लौट रही नाबालिग लड़की को घर पहुंचाने के लिए बोलकर साथ मे बैठा लिया और जरियो नदी के समीप सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा विरोध में नाबालिग ने अपनी ओर से हर संभव प्रयास किया. आरोपी को दांत काटा लेकिन सफल नही हो पाई.
दुष्कर्म के बाद आरोपी बसन्त लड़की को किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए अकेला छोड़ कर चला गया. बाद में लड़की किसी प्रकार अपने घर पहुंची और अपनी मां को घटना की जानकारी दी. बताया जाता है कि बसंत उरांव विवाहित है और तीन बच्चों का पिता भी हैं. परिजनों द्वारा इसकी सुचना कुडू थाना प्रभारी मनोज कुमार दी. जिसपर त्वरित कारवाई करते हुए पुलीस ने गांव से कुछ दूरी पर मछली मकड रहे आरोपी को हिरासत में ले लिया. इस मामले में कांड संख्या 86/25 दर्ज कर, भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(1), 351(3) एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4/8 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया.