न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने यह बात तो कई बार सुनी होंगी कि एक बीटा अपने मां का लाडला होता है और बेटी अपनी पिता की लाडली होती है. बाप-बेटी के रिश्ते को काफी पवित्र रिश्ता माना जाता है. लेकिन देहरादून में बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने अपने ही नाबालिग बेटी संग कई बार अश्लील हरकत की. इसे लेकर उसकी 6 साल की छोटी बेटी ने हिम्मत जुटाकर अपने पिता के इस गंदी हरकत के बारे में अपनी मां बताया. यह बात सुनकर मां के तो मानों होश ही उड़ गए. मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि एक पिता ने अपने ही 14 साल की बेटी को डरा धमकाकर उसका रेप किया था. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब उसकी 6 साल की छोटी बेटी ने इस पूरी घटना के बारे में अपनी मां को बताया. इसके बाद अपने पति के खिलाफ महिला ने पटेलनगर कोतवाली मामला दर्ज करवाया.
इस मामले को लेकर पोलोचे ने बताया कि महिला के तहरीर के अनुसार, उसकी 6 साल की बेटी ने बताया कि जब महिला कम पर जाती है तो उसके पिता कई बार उसकी 14 साल की बड़ी बहन साथ गंदी हरकत करते है. यही नहीं उसने बताया कि पिता ने यह गंदा काम कई बार किया है. ऐसे में जब महिला ने अपने पति से इस मामले में बात की तो उसने उसे धमकाया. लेकिन पत्नी ने हिम्मत जुटाकर आरोपी पति के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी. इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कर दिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस ने पीड़ित किशोरी और उसकी छह वर्षीय बहन के बयान को भी दर्ज किया है.