Monday, May 12 2025 | Time 00:19 Hrs(IST)
झारखंड


हजारीबाग के प्रखंडों में बिरसा कूप निर्माण करवाने वाले किसानों को नहीं मिल रही 50 हजार की एकमुश्त राशि

हजारीबाग के प्रखंडों में बिरसा कूप निर्माण करवाने वाले किसानों को नहीं मिल रही 50 हजार की एकमुश्त राशि
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: मनरेगा कूप निर्माण के स्थान पर सरकार द्वारा बिरसा कूप योजना लाई गई. इसका प्राक्कलन राशि 3 लाख 95 हजार रूपए है. जबकि मनरेगा कूप का प्राक्कलन राशि लगभग 4 लाख 81 हजार रुपया है. राशि कम होने की वजह से बिरसा कूप को कोई किसान लेना नहीं चाहते थे. पंचायतों में इक्का-दुक्का ही रेकड खुल रहा था, तब ग्राम सभा में मनरेगा कर्मियों व प्रतिनिधियो द्वारा यह बताया जाने लगा कि सरकार की इस योजना में कूप खुदाई पूरा होते ही लाभुक के खाते में 50 हजार रुपया जमा कर दिया जाएगा. इसके बाद किसानों ने बिरसा कूप का रेकड खुलवाकर कूप का खुदाई शुरू किया. प्रखण्ड के कई लाभुक नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि इचाक प्रखण्ड में लगभग दर्जनो कूप की खुदाई करा ली गई है. यहां तक कि कूप की बंधाई भी कर ली गई है. बावजूद आज तक 50 हजार की एक मुश्त राशि लाभुकों के खातों में नहीं आई है. किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है.

 


 

कुरही पंचायत की मुखिया संगीता देवी ने बताया कि प्रखण्ड मुख्यालय का रवैया सही नहीं है, जिसका परिणाम लाभुक भुगत रहे है. व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन की जरूरत है. वहीं देवकुली मुखिया मंजू देवी, डाढ़ा पंचायत के मुखिया सुनीता मेहता ने बताया कि ग्राम सभा में पंचायत के सरकारी कर्मियों द्वारा बताया गया था कि 50 हजार रुपये एक मुश्त लाभुक के खाता में भेजा जाएगा. परन्तु अब बोला जा रहा है कि जब 1 लाख रुपया लेबर का भुगतान होगा तब 50 हजार की राशि मिलेगा. अब समस्या यह है कि किसान न तो रोज ब्लॉक जा सकते है और न ही लेबर का भुगतान के लिए डिमांड करवा पाते है. इसमें प्रखण्ड मुख्यालय की कार्य में धीमी के कारण किसानों को आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है.

 

बीपीओ राजीव आनंद से पूछे जाने पर बताया कि इचाक प्रखंड में साढ़े 4 सौ लगभग बिरसा कूप का लक्ष्य था. इसके विरुद्ध 3 सौ 51 कूप निर्माण का कार्य चल रहा है. 50 हजार लाभुकों के खाते में दिए जाने की बात है. वह 25 फीट की खुदाई करने पर लाभुक की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद 30-35 फीट होते-होते लाभुक के खाते में 50 हजार की राशि दे दी जाएगी.
अधिक खबरें
बजरंग दल बुंडू द्वारा “चित्रकारी : सपनों का कैनवास” प्रतियोगिता आयोजित, स्थानीय कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 9:20 PM

बजरंग दल, बुंडू के सभागार में आज “चित्रकारी : सपनों का कैनवास” विषय पर एक आकर्षक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र की सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया गया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा के प्रतिनिधि हर्षवर्धन शर्मा उपस्थित हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध चित्रकार मनीष कुमार महतो ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

निर्लज्जता की हद पार कर दी हेमंत सरकार ने: बाबूलाल मरांडी
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 8:10 PM

नेता प्रतिपक्ष और भाजजप प्ररदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा कि निर्लज्जता की भी एक हद होती है, पर Hemant Soren सरकार ने तो उसे भी पार कर दिया है. झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहाँ बीते दस दिनों से डीजीपी का पद खाली है और जो ‘डीजीपी’ जैसे काम कर भी रहा है, वो बिना वेतन के सेवा दे रहा है! वाह मुख्यमंत्री जी, ये तो नया भारत निर्माण है — ‘बिना वेतन, बिना संवैधानिक वैधता, सिर्फ भ्रष्टाचार के दम पर प्रशासन’!

हिंदपीढ़ी इस्लामी मरकज के पास जमीन विवाद मामले की जांच करने पहुंची NCST सदस्य आशा लकड़ा
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 6:32 PM

राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर आदिवासी जमीन को कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगा है. जिसकी शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में की गई. शिकायत मिलने पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग रेस हुआ और आयोग की सदस्या आशा लकड़ा जांच के लिए मौके पर पहुंची. मौके पर हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी सहित कोतवाली डीएसपी भी मौजूद हैं.

आतंकवादी संगठनों के समर्थन में इंस्टाग्राम में पोस्ट करने वाले नाबालिग को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 4:35 PM

ISIS, अलक़ायदा और तालिबान के समर्थन में इंस्टाग्राम में पोस्ट करने वाले नाबालिग को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि रांची से भाजपा विधायक सीपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को गिरफ़्तार किया है. उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है.

हत्या की आशंका पर कब्र से निकाला गया बच्चे का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 3:43 PM

देवघर के सारवां थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मणिगढ़ी गांव के 11 वर्षीय प्रीतम कुमार की मौत किसी जहरीले सांप के काटने से हुई थी. जिसके बाद उसे दफनाया गया था. लेकिन मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया. मृतक के परीजनों ने बाद में हत्या की आशंका जताई, जिसके बाद पुलिस ने दफनाए गए शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.