सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू थाना अंतर्गत ब्लॉक मोड के समीत चश्मा दुकान के पास खड़े हाईवे में मोटरसाइकिल सवार पतरातू बावन धारा खटाल निवासी सोनू यादव ने खड़ी हाईवे में जोरदार मारी टक्कर. लोगों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी एंबुलेंस के माध्यम से उसे प्राथमिक इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया जहां डॉक्टर अरविंद कुमार ने सोनू यादव को ब्रोड डेड बताया. सोनू यादव की मौत की सूचना के बाद पत्नी, परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है सोनू यादव के दो बच्चे हैं। मौके पर पतरातू पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी ले रही है.
पतरातू-रांची मुख्य मार्ग जाम
पतरातू - रांची मुख्य मार्ग खैरा मांझी के पास जाम, सैकड़ो की संख्या में खटाल निवासी महिला पुरुष ने किया जाम पुलिस इस स्थिति में बेबस दिख रही.
यह भी पढ़ें: VBU: 4-वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए विस्तारित तिथि घोषित, चुनिंदा विषयों के लिए अभी भी स्थान रिक्त