झारखंडPosted at: अगस्त 01, 2025 तकनीकी खराबी के कारण किसानों का नहीं हुई खरीफ फसल बीमा, किसानों में मायूसी
व्यापार मंडल अध्यक्ष ने की समय सीमा बढ़ाने की मांग

विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र में बिरसा पीएम किसान फसल बीमा की पोर्टल में तकनीकी खराबी के कारण किसानों को इस योजना का लाभ नही मिल पा रहा है, सर्वर खराब होने के कारण किसान ऑनलाइन आवेदन नही कर सकें. इस संबंध में हुसैनाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष सह पलामू जिला पैक्स अध्यक्ष संघ के जिला अध्यक्ष कृष्णा बैठा ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों के लिए बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पूरी तरह फेल हो चुकी है .15 जुलाई 2025 को कृषि विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया कि किसानों को मात्र एक रुपए का टोकन कटवाकर निशुल्क बीमा करवाना है और पलामू जिला में कुल 1 लाख 7 सौ 65 किसानों का बीमा करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था . बीमा करने के लिए एचडीएफसी कंपनी का चयन किया गया था .बीमा कंपनी द्वारा किसानों के बीच फॉर्म भी वितरण किया गया .लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि 31 जुलाई तक किसान फॉर्म लेकर सीएससी और प्रज्ञा केंद्र का दौड़ लगाते रह गए लेकिन किसी का बीमा नहीं हुआ .पंद्रह दिन नेटवर्क की समस्या बना रहा .फसल बीमा को सरकार ने किसानों के फसल का सुरक्षा कवच की संज्ञा दी है लेकिन बीमा नही होने से किसानों में मायूसी है.उन्होंने बताया कि बीमा कंपनी से बात करने पर पता चला कि 31 जुलाई तक पलामू जिला में मात्र 246 किसान का बीमा हुआ है जो नहीं के बराबर है.अभी तक औपचारिक रूप से समय भी विस्तारित नहीं किया गया है .उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसान हित को देखते हुए एक माह का समय बढ़ाया जाय और नेटवर्क प्रॉब्लम को यथा शीघ्र दूर किया जाए