Monday, Aug 18 2025 | Time 01:32 Hrs(IST)
झारखंड


घाघरा की देवाकी पंचायत बड़ोटोली का हाल, चलना हुआ मुश्किल, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने गांव से फेर लिया मुंह

चुनाव में भी नहीं आते हैं जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी
घाघरा की देवाकी पंचायत बड़ोटोली का हाल, चलना हुआ मुश्किल, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने गांव से फेर लिया मुंह

पंकज कुमार/न्यूज 11 भारत

घाघरा/डेस्क: घाघरा प्रखंड क्षेत्र के देवाकी बाड़ोटोली गांव के लोगों की जिंदगी आजादी के 79 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं से जूझ रही है . आजादी के इतने वर्षों बाद भी यहां पहुंचने के लिए कोई पक्का या कच्चा संपर्क मार्ग मौजूद नहीं है . गांव तक आने जाने का रास्ता न होने से ग्रामीणों को रोजमर्रा की जिंदगी में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है . गंभीर समस्या तब उत्पन्न होती है जब कोई बीमार हो जाता है . संपर्क मार्ग के अभाव में डॉक्टर भी गांव तक जाने से कतराते हैं . ऐसी स्थिति में मजबूर ग्रामीण मरीज को कंधों पर उठाकर 2 से 3 किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक ले जाने के लिए विवश हो जाते हैं . कई बार समय पर इलाज न मिलने से स्थिति गंभीर हो जाती है .

गांव में शिक्षा की स्थिति भी बेहद चिंताजनक है

इस गांव में शिक्षा व्यवस्था आज भी बेहद लचर हालत में है . गांव में न तो आंगनबाड़ी केंद्र है और न ही प्राथमिक विद्यालय . ऐसे में बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी दूसरे गांव जाना पड़ता है . लेकिन स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब बरसात के मौसम में पास की नदी उफान पर आ जाती है . क्योंकि नदी पर पुल का निर्माण नहीं हुआ है, इसलिए बरसात के दिनों में बच्चों को स्कूल जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है . कई बार नदी का जल स्तर बढ़ जाने पर गांव के बच्चे पूरे 10 से 15 दिनों तक स्कूल नहीं जा पाते हैं . इससे उनकी पढ़ाई पर सीधा असर पड़ता है .

हमारा तो चलना हुआ मुश्किल आप भी एक बार आम लोगों की तरह सफर करके तो देख हुजूर -  ग्रामीण

नदी में पुल नहीं होने से बरसात  ग्रामीणों की जिंदगी अस्त- व्यस्त हो जाती है गांव के पास से बहने वाली नदी पर पुल न होने से बरसात के दिनों में ग्रामीणों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो जाती है. भारी बरसात के दौरान नदी का पानी उफान पर रहता है, जिससे ग्रामीण दूसरी ओर जाकर आवश्यक वस्तुएँ नहीं ला पाते. इस कारण ग्रामीण मजबूरी में पहले से ही 10–15 दिनों का राशन और जरूरत की वस्तुएँ खरीद कर घरों में जमा कर लेते हैं.

हालांकि, बरसात का मौसम लंबे समय तक चलता है और अक्सर इनका भंडार समय से पहले ही खत्म हो जाता है. ऐसी स्थिति में लोग गांव की छोटी-छोटी किराना दुकानों से अपनी जरूरत का सामान खरीदते हैं. लेकिन समस्या तब और गहरी हो जाती है जब इन दुकानों का सामान भी खत्म हो जाता है और नदी पार करना असंभव हो जाता है.

गांव की गालियां भी कीचड़ में तब्दील हो जाती हैं

बरसात के मौसम में गांव की गलियां भी कीचड़ में तब दिल हो जाती है. घर से बाहर निकलना ग्रामीणों के लिए बड़ी चुनौती बन जाती है. खेतों में काम करने जाना हो या मवेशियों को चराने, हर जगह कीचड़ भरे गलियों से होकर गुजरना मजबूरी हो जाता  है.

बरसात के मौसम में बच्चों की मजबूरी स्कूली बच्चे शिक्षा से हो जाते हैं वंचित

गांव के बच्चे बरसात के मौसम में खुलकर खेल भी नहीं पाते हैं. गुल्ली-डंडा जैसे पारंपरिक खेलों से वंचित होकर वे घरों तक ही सीमित हो जाते हैं. कीचड़भरे वातावरण में खेलकूद की मनाही ने बच्चों की दिनचर्या और उत्साह पर भी असर डालता है.

बारिश की मौसम में संक्रामक रोग का खतरा बड़ जाता है ग्रामीण

गांव कीचड़ में डूबने से संक्रमण फैलने की आशंका भी बढ़ जाती है. जगह-जगह पानी जमा होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ने की संभावना बनी रहती है. ग्रामीणों के स्वास्थ्य के सामने यह मौसम चुनौती बनकर खड़ा रहता है.

पुलों की कमी, राशन के लिए भी तरसते हैं ग्रामीण - लालो देवी

बाड़ो टोली गांव में एक पुल की कमी ने जाने कितनी जिंदगियां ली ली 65 वर्षीय लालो देवी की कहानी सुनकर दिल दहल जाता है उन्होंने बताया कि सालों पहले उनके पति अचानक बीमार पड़ गए भारी बारिश के कारण नदी तूफान पर थी और कोई एंबुलेंस या गाड़ी गांव तक नहीं पहुंच पाई पुल नहीं होने के कारण समय पर इलाज नहीं मिल सका और मेरे पति की मौत हो गई

यह भी पढ़ें: बहरागोड़ा सत्संग विहार में धूमधाम से मना श्रीश्री बड़मां का 132वां जन्मोत्सव, मातृ सम्मेलन का आयोजन

 

अधिक खबरें
सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की सच्चाई जानने गोड्डा पहुंची BJP की सात सदस्यीय टीम, परिजनों से मुलाकात कर घटना के संबंध में ली विस्तृत जानकारी
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 7:39 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार प्रदेश भाजपा द्वारा सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की जांच के लिए गठित सात सदस्यीय समिति ने आज गोड्डा का दौरा किया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व विधायक अमित मंडल और अनिता सोरेन उपस्थित रहे. इस अवसर पर भाजपा नेता लोबिन हेंब्रम भी साथ थे.

संवेदक संघ ने तेनु-बोकारो नहर ऑनलाइन संविदा का किया विरोध, नहीं डालेगा ऑनलाइन टेंडर
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 7:34 PM

बोकारो जिला स्थित तेनुघाट डैम के द्वारा बोकारो स्टील को नहर के द्वारा पानी की सप्लाई तेनुघाट नहर के द्वारा पानी दी जाती हैं जिससे बोकारो स्टील को पनो मिल पता हैं उसी की रिपेरिंग बोकारो स्टील व राज्य सरकार

गांडेय में मनसा पूजा को लेकर भिक्षाटन
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 7:29 PM

गांडेय प्रखंड के मोहन डीह गांव स्थित मनसा पूजा कमिटी की ओर से रविवार को मनसा पूजा को लेकर भिक्षाटन किया गया. इस अवसर पर श्रद्धालु सबसे पहले मोहन डीह गांव के मनसा माता मंदिर में एकत्र हुए और माता मनसा की पूजा-अर्चना की.

मृतक हवलदार के परिजनों को कुड़मी (महतो) पुलिस परिवार ने दी सांत्वना
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 7:19 PM

प्रखंड के हितजारा गांव निवासी हवलदार शिवचरण महतो (सिमडेगा जिला बल) का श्रावणी मेला, देवघर में ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था. उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.

ठाकुरगांव में श्री-श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 7:09 PM

ठाकुरगांव बैंक मोड़ में स्थित श्रीश्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम पूर्णाहुति और हवन के साथ संपन्न हुआ.