Tuesday, Aug 19 2025 | Time 01:29 Hrs(IST)
झारखंड


गढ़वा डीसी के अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

उपायुक्त ने दिए समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश
गढ़वा डीसी के अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

 अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत

गढ़वा/डेस्क:  गढ़वा उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति गढ़वा दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में गढ़वा समाहरणालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई.बैठक के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित ठेकेदारों से क्रमवार उनके द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की वास्तविक प्रगति एवं वस्तुस्थिति की जानकारी ली. जिन कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई अथवा अधूरे पाए गए, उनके शीघ्र निष्पादन हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए.

उपायुक्त ने कहा कि यदि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो संबंधित एजेंसियों एवं ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही, SVS क्लस्टर स्कीम प्रोग्रेस रिपोर्ट की भी विस्तार से समीक्षा की गई. अधूरे पड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. बैठक के क्रम में उपायुक्त ने जल जीवन मिशन से जुड़े जलसहिया दीदियों से परिचय प्राप्त किया. 

उन्होंने जलसहियाओ से मिशन के क्रियान्वयन को लेकर उनके सुझाव एवं अनुभव सुने और कार्यान्वयन के दौरान आने वाली चुनौतियों एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली. उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा इन समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा. इसी प्रकार, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत शौचालय उपयोग की स्थिति तथा अन्य पेयजल संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की गई. उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने अधिकारियों एवं संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक परिवार को शौचालय एवं पेयजल सुविधाओं का सतत् उपयोग सुनिश्चित कराया जाए और पेयजल योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बैठक में उपायुक्त ने OWF Plus Model Village योजना की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि चयनित गाँवों को सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ आदर्श मॉडल के रूप में शीघ्र विकसित किया जाए. इसके अलावा, उन्होंने गढ़वा एवं बिशुनपुरा प्रखंडों में संचालित गोवर्धन योजनाओं की भी समीक्षा की और कहा कि यह योजना ग्रामीण स्तर पर जैविक अपशिष्ट प्रबंधन, ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. सभी अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया.साथ ही, उपायुक्त ने Plastic Waste Management Village (PWMV) की स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट का वैज्ञानिक प्रबंधन कर गाँवों को स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त बनाया जाए.

उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने सभी पदाधिकारियों, अभियंताओं, कर्मियों एवं संबंधित एजेंसियों को यह निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल तथा स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो और इसके लिए सभी विभागीय पदाधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें. बैठक में उपायुक्त के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अजय कुमार सिंह कनीय अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: नावाडीह प्रखंड के पंचायत सचिव के निधन पर शोकसभा, दी गयी श्रद्धांजलि

अधिक खबरें
यशपुर में महिला की संदिग्ध मौत, पति ने जतायी हत्या की आशंका, दअनुसंधान में जुटी पुलिस
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 10:55 PM

बरमसिया ओपी क्षेत्र के यशपुर में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. पति को शक है कि उसकी हत्या की गयी है और उसी आधार पर उसने थाने में अपना बयान दर्ज कराया है. पति के बयान के आधार पर केस दर्ज कर

भरत-दीपक गैंगवार केस: निशि पांडेय को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 10:18 PM

झारखंड हाईकोर्ट ने निशि पांडेय को जमानत दे दी है. सोमवार को जस्टिस अम्बुज नाथ की अदालत में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें निशि पांडेय की ओर से अधिवक्ता हेमंत कुमार सिकरवार ने पक्ष रखा. कोर्ट ने बीस-बीस हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत की मंजूरी दी है. उन्हें भरत पांडेय और दीपक साव की हत्या से जुड़े गैंगवार मामले में राहत मिली है.

40 फीट नीचे खाई में गिरी स्कॉर्पियो, महिला की मौत, 6 लोग गंभीर
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 10:09 PM

तमाड़ थाना क्षेत्र के तमाड़-खूंटी पथ पर मकवादर पुलिया के पास बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

श्रीदुर्गा पूजा समिति सिसई की नयी समति गठित, थाना रोड सिसई में दुर्गापूजा मनाने की तैयारियां शुरू
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 9:39 PM

थाना रोड सिसई में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर श्रीदुर्गा पूजा समिति की आज संध्या 7:30 बजे दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बैठक बुलायी गयी. बैठक की सकी अध्यक्षता सुधीर साहु ने की. बैठक में पुरानी समिति को भंग कर नयी समिति का गठन किया गया.

बरवाडीह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 9:26 PM

सोमवार को आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर रेलवे कॉलोनी स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम रेलवे क्लब महिला समिति द्वारा आयोजित किया गया,