न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क:- पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत पोलडीह पंचायत के अलीनगर गांव में 55 वर्षीय किसान दुर्गा पासवान की सर्पदंश से मौत हो गई. सोमवार रात करीब दो बजे विषैले सर्प ने दुर्गा पासवान को बाएं हाथ के बांह में काट लिया, जिसके बाद उन्हें एमएमसीएच मेदिनीनगर ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दुर्गा पासवान के निधन से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक के तीन पुत्र और दो पुत्री हैं, जिनमें एक पुत्र अविवाहित है. दुर्गा पासवान अपने घर में इकलौते कमाने वाले थे, जिससे घर परिवार चलता था. घटना की सूचना पाकर मुखिया पति सह समाजसेवी अशोक यादव, मुन्ना शर्मा, न्यायमूर्ति सिंह, मनजीत पासवान, राजधानी पासवान, श्यामबिहारी पासवान, श्रीकांत पासवान, रामजी पासवान, शक्ति पासवान, दिनेश पासवान,विनय पासवान सहित कई लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया और आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से दुआ मांगी.