न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्कः- पलामू फोटो एसोसियेशन द्वारा चियांकी संगम तट पर विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 56 फोटोग्राफरों ने भाग लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि व निर्णायक के रूप में मौजूद जेपीए के पूर्व सचिव सुशांत प्रसाद बंटी ने कहा की पलामू में फोटोग्राफी के क्षेत्र में युवाओं के रुझान अच्छे संकेत है. इससे पता चलता है की युवाओं में फोटोग्राफी लेकर सकारात्मक सोच सामने आ रही है. कार्यक्रम में मौजूद पलामू के वरीय छायाकार सह निर्णायक सैकत चटर्जी ने कहा की पलामू में फोटोग्राफी के लिए काफी संभावनाएं है. युवाओं को इस क्षेत्र में पहल करना चाहिए. एसोसियेशन के अध्यक्ष विनय सिन्हा ने कहा की फोटोग्राफी में रुचि जगना एक अच्छी बात है, साथ ही छायाकारों को इस क्षेत्र में प्रोफेशनल अप्रोच रखने की जरूरत है. पीपीए के संरक्षक विजय कुमार कश्यप ने कहा की पलामू में अब वेडिंग फोटोग्राफी से काफी युवा जुड़ रहे है. फोटोग्राफर जो पहले किसी तरह एक कैमरा जुगाड कर फोटोग्राफी करना शुरू कर देते थे, उसके जगह अब लोग महंगे गेजेट और असेसरिस खरीद कर फिल्ड में उतर रहे है. कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष अनुज कुमार, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, सुमित कुमार, उमेश कुमार, प्रेम कुमार गुप्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा.
विजयी फोटोग्राफर को मिला पुरष्कार
पीपीए द्वारा आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में सुभाष कुमार को प्रथम, विवेक कुमार को द्वितीय और प्रेम चंद्रा को तृतीय पुरस्कार मिला. अमित शर्मा एवं रमेश कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मासूम आर्ट ग्रुप के द्वारा पुरस्कार प्रायोजित किया गया.