न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: झारखंड के पलामू जिले के पनकी में स्तिथ एक कोचिंग सेंटर में नाबालिक लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया हैं. पीडिता ने आरोप लगाया है कि आरोपी लंबे समय से उसका यौन शोषण कर रहा था. पुलिस ने जानकारी दी कि इस वारदात को कोचिंग सेंटर का संचालक अंजाम दे रहा था. जिसकी पहचान तुलेश्वर यादव के रूप में हुई हैं.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इस मामले में पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया हैं. हालांकि, वारदात के बाद वह फरार हो गया, पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तालाश अभियान शुरू कर दिया हैं.
मामले की जानकारी देते हुए मेदनीनगर महिला थाने की प्रभारी रूपा बाखला ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडिता दसवीं कक्षा की छात्रा हैं, और बीते कई महीनों में आरोपी की कोचिंग में पढने के लिए आ रही थी. पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई, शिकायत में कहा गया कि आरोपी ने लंबे समय से उसका यौन उत्पीडन कर रहा था.
जिसके कारण उसे अपने माता-पिता को यह बात बतानी पड़ी. बाखला ने जानकारी दी कि लड़की का मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है, इसके साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई हैं.