न्यूज 11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: बुढ़मू में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन पखवाड़ा का शुभारंभ प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, बीडीओ धीरज कुमार, सीओ सच्चिदानंद वर्मा, उपप्रमुख हरदेव साहू, सीएचसी प्रभारी डाक्टर तारिक अनवर, विक्रम तिर्की व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि परिवार नियोजन पखवारा 31 मार्च 2026 तक चलेगा और इस दौरान नसबंदी और बंध्याकरण किया जाएगा. कार्यक्रम में शामिल हुई सहिया को परिवार नियोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. छोटा परिवार सुखी परिवार, परिवार नियोजन अपनाओ जीवन में खुशहाली लाओ की धारणा के साथ दो बच्चों में अंतर के लिए निरोध, छाया गोली, कापर टी के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई. इस दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नसबंदी और बंध्याकरण कराने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रवेज खान, अबुल कलाम आजाद, मिथिलेश कुमार,संजय मुंडा, अजित सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
यह भी पढ़ें: पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्रीय भाषाओं के लिए भी शिक्षक नियुक्त हो - करण महतो