मो. इमरान / न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची के इटकी में बालू का काला खेल धड़ल्ले से खुलेआम चल रहा है, जिसका वीडियो न्यूज11 भारत के कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल रांची के ग्रामीण इलाकों में बड़े-बड़े हाइवा से बालू का अवैध कारोबार चल रहा है. वहीं कैमरे में कैद वीडियो में राजधानी रांची के इटकी थाना प्रभारी नजर आ रहे है जो बोलेरो एक ओर लगा कर अवैध बालू का कारोबार करने वाले तस्करों से पैसे ले रहे हैं. वे धड़ल्ले से अवैध बालू ढोने वाले गाड़ियों से वसूली करते है.
इन मार्गों से गुजरती है अवैध बालू लदे वाहन
बता दें, राजधानी रांची के लापुंग के डाड़ी, फतेहपुर, बड़का डंप शासन टोली और महूगांव के नदियों से अवैध ढंग से बालू का उठाव किया जाता है जो कांकरिया के बाद जरिया गांव होते हुए भंडरा कुल्ली होकर तिलकसूती एनएच-23 पहुंचती है. इसके बाद इटकी मोड़ से वाहनों का रूट इटकी थाना होते हुए इटकी स्टेशन से आगे रानिखटंगा उसके बाद रातू थाना के पंडरा गांव होकर हाजी चौक पहुंचती है जहां से विभिन्न स्थानों पर अनलोड किया जाता है.
लोकसभा चुनाव के आड़ में राजधानी में अवैध बालू कारोबार का काला खेल धड़ल्ले जे चल रहा है और अवैध ढंग से बालू की कालाबाज़ारी का ये खेल कोई और नहीं बल्कि खुद इटकी थाना प्रभारी करा रहे हैं. जिसके कारण अवैध बालू का ट्रांसपोर्टिंग बेखौफ होकर रात के अंधेरे तो क्या दिन के उजाले में भी थाना के पास से होकर गुजर रहा है. आपको बता दें, इटकी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार और मुंशी अनिल सिंह है जो रात में अवैध कारोबारो से वसूली करते है.
रांची DMO की देखरेख में चल रहा पूरा खेल
अवैध कारोबार से वसूली का यह पूरा खेल रांची DMO मो. अब्बू हुसैन के देखरेख में चल रहा है. वे प्रतिदिन इस तरीके से 10 लाख रुपए की वसूली कर लेते है. खबर यह है कि हर क्षेत्र में उन्होंने 5-5 की संख्या में दलाल बैठा रखा है इतना ही नहीं वे रात में रेड करते है और अवैध कारोबार करने वालों से पैसा लेकर वहां से चलते बनते है.
चौंकाने वाली बात यह है कि जिस हाइवा या ट्रक की एंट्री थाना में नहीं होता है उसे पुलिस बलों से रोकवा कर फाइन के रुप में 20 हजार से 1,00,000 वसूली का आरोप है. प्रत्येक वाहन द्वारा एक ट्रिप में 1000 हजार रुपये लेने का आरोप है. इटकी थाना के पुलिस बलो से बालू लदा 12 चक्का हाइवा को अवैध ढंग से पकड़ा गया और 1 लाख लेकर छोड़ने का आरोप लगाया गया है. इस वाहन का थाना से निकलते हुए वीडियो भी News11 Bharat के कैमरे में कैद हो गई है. आपको बता दें, राजधानी रांची के कई जगहों पर अवैध खनन होता है.
सिसई थाना क्षेत्र के ओलमोंडडा नदी से भी अवैध खनन होता है. सिर्फ गुमला ज़िला के नागफेनी से वैध खनन है. लेकिन ओवरलोडिंग अवैध है बालू का रेट बढ़ने का मुख्य कारण वसूली है. जो धड़ल्ले से किया जा रहा है.