Saturday, May 10 2025 | Time 02:34 Hrs(IST)
झारखंड


रांची में News11 Bharat के कैमरे में कैद हुईं बालू के काले खेल से पैसा लेते इटकी थाना प्रभारी की Exclusive तस्वीरें

रांची में News11 Bharat के कैमरे में कैद हुईं बालू के काले खेल से पैसा लेते इटकी थाना प्रभारी की Exclusive तस्वीरें
मो. इमरान / न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः राजधानी रांची के इटकी में बालू का काला खेल धड़ल्ले से खुलेआम चल रहा है, जिसका वीडियो न्यूज11 भारत के कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल रांची के ग्रामीण इलाकों में बड़े-बड़े हाइवा से बालू का अवैध कारोबार चल रहा है. वहीं कैमरे में कैद वीडियो में राजधानी रांची के इटकी थाना प्रभारी नजर आ रहे है जो बोलेरो एक ओर लगा कर अवैध बालू का कारोबार करने वाले तस्करों से पैसे ले रहे हैं. वे धड़ल्ले से अवैध बालू ढोने वाले गाड़ियों से वसूली करते है.

 

इन मार्गों से गुजरती है अवैध बालू लदे वाहन 

बता दें, राजधानी रांची के लापुंग के डाड़ी, फतेहपुर, बड़का डंप शासन टोली और महूगांव के नदियों से अवैध ढंग से बालू का उठाव किया जाता है जो कांकरिया के बाद जरिया गांव होते हुए भंडरा कुल्ली होकर तिलकसूती एनएच-23 पहुंचती है. इसके बाद इटकी मोड़ से वाहनों का रूट इटकी थाना होते हुए इटकी स्टेशन से आगे रानिखटंगा उसके बाद रातू थाना के पंडरा गांव होकर हाजी चौक पहुंचती है जहां से विभिन्न स्थानों पर अनलोड किया जाता है. 


 


 

लोकसभा चुनाव के आड़ में राजधानी में अवैध बालू कारोबार का काला खेल धड़ल्ले जे चल रहा है और अवैध ढंग से बालू की कालाबाज़ारी का ये खेल कोई और नहीं बल्कि खुद इटकी थाना प्रभारी करा रहे हैं. जिसके कारण अवैध बालू का ट्रांसपोर्टिंग बेखौफ होकर रात के अंधेरे तो क्या दिन के उजाले में भी थाना के पास से होकर गुजर रहा है. आपको बता दें, इटकी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार और मुंशी अनिल सिंह है जो रात में अवैध कारोबारो से वसूली करते है.

 

रांची DMO की देखरेख में चल रहा पूरा खेल 

अवैध कारोबार से वसूली का यह पूरा खेल रांची DMO मो. अब्बू हुसैन के देखरेख में चल रहा है. वे प्रतिदिन इस तरीके से 10 लाख रुपए की वसूली कर लेते है. खबर यह है कि हर क्षेत्र में उन्होंने 5-5 की संख्या में दलाल बैठा रखा है इतना ही नहीं वे रात में रेड करते है और अवैध कारोबार करने वालों से पैसा लेकर वहां से चलते बनते है. 

  

चौंकाने वाली बात यह है कि जिस हाइवा या ट्रक की एंट्री थाना में नहीं होता है उसे पुलिस बलों से रोकवा कर फाइन के रुप में 20 हजार से 1,00,000 वसूली का आरोप है. प्रत्येक वाहन द्वारा एक ट्रिप में 1000 हजार रुपये लेने का आरोप है. इटकी थाना के पुलिस बलो से बालू लदा 12 चक्का हाइवा को अवैध ढंग से पकड़ा गया और 1 लाख लेकर छोड़ने का आरोप लगाया गया है. इस वाहन का थाना से निकलते हुए वीडियो भी News11 Bharat के कैमरे में कैद हो गई है. आपको बता दें, राजधानी रांची के कई जगहों पर अवैध खनन होता है.

 

सिसई थाना क्षेत्र के ओलमोंडडा नदी से भी अवैध खनन होता है. सिर्फ गुमला ज़िला के नागफेनी से वैध खनन है. लेकिन ओवरलोडिंग अवैध है बालू का रेट बढ़ने का मुख्य कारण वसूली है. जो धड़ल्ले से किया जा रहा है. 



 
अधिक खबरें
पथ निर्माण विभाग के 15 कार्यपालक अभियंता का हुआ प्रमोशन, बने अधीक्षण अभियंता
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 8:47 PM

झारखंड पथ निर्माण विभाग के कुल 15 कार्यपालक अभियंता को अधीक्षण अभियंता में परोमोते किया गया है. इसे लेकर पथ निर्माण विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

झारखंड में सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लेकर खान एवं भूविज्ञान विभाग ने जारी किया पॉलिसी
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 8:31 PM

झारखंड में नई बालू नीति यानी झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू कर दिया है. इसे लेकर खान एवं भूविज्ञान विभाग ने पॉलिसी जारी की है. दरअसल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अब बालू का कारोबार निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है. कैबिनेट ने झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू करने का फैसला किया है. जिसके तहत बालू घाटों के लिए जिलों में टेंडर होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन अब बालू घाटों की नीलामी करेगी.

खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति ने कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की लगाई गुहार, 20 मई को होगी अगली सुनवाई
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 6:22 PM

खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा ने पासपोर्ट रिलीज करने को लेकर कोर्ट से गुहार लगाईं है. दोनों ने बेटी के नामांकन के लिए अमेरिका जाने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी है. दोनों की याचिका पर PMLA की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में ED ने जवाब दाखिल करने को लेकर समय मांगा है. दोनों की याचिका पर अब अगली सुनवाई 20 मई को होगी. 8 मई को दोनों ने याचिका दाखिल कर पासपोर्ट रिलीज करने की इजाजत मांगी थी.

खूंटी के मसनों की 23 एकड़ भूमि की खरीद-बिक्री पर झारखंड हाईकोर्ट ने लगाया रोक
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 5:18 PM

झारखंड हाईकोर्ट से ओडिशा के रहने वाले शंकर सारंगी को बड़ी राहत मिली है. दरअसल खूंटी के मसनों में उनकी पैतृक संपत्ति स्थित है. ऐसे में फर्जी तरीके से भू माफिया से शंकर के दूर के सगे संबंधी मिलकर उनकी भूमि की बिक्री की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

JSCC-CGL पेपर लीक मामले में जेल में बंद 6 आरोपियों को कोर्ट से मिला बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 5:08 PM

JSCC-CGL पेपर लीक मामले में जेल में बंद 6 आरोपियों को कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. CID की विशेष कोर्ट ने आरोपी गौरव कुमार, अखिलेश कुमार, रोबिन कुमार, अभिलाष कुमार, कविराज और निवास कुमार की जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है.