न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: साहिबगंज के भोगनाडी में हूल दिवस के दिन आदिवासियों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर आदिवासी बचाओ मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों आदिवासी एकत्र हुए. प्रदर्शनकारियों ने झारखंड सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर विरोध जताया.
प्रदर्शन में शामिल आदिवासियों ने कहा कि हूल दिवस के मौके पर सिद्धू-कान्हू के वंशजों और अन्य आदिवासियों के साथ जो व्यवहार किया गया वह बेहद शर्मनाक और अपमानजनक है. उन्होंने कहा कि यह घटना आदिवासी अस्मिता पर हमला है. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस की पूर्व मंत्री गीता श्री उरांव समेत कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. सभी ने एक सुर में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि सरकार को आदिवासी समुदाय से माफी मांगनी चाहिए. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. मौके पर पुलिस बल भी तैनात रही, हालांकि माहौल शांतिपूर्ण रहा.