न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में अच्छा- खासा मॉनसून का असर देखा जा रहा हैं. पूरे राज्य में लगातार बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची के कांके में 110.2 मिमी, रामगढ़ में 89 मिमी, सिमडेगा में 93 मिमी, पलामू में 88 मिमी, पूर्वी सिंहभूम में 84.2 मिमी और जमशेदपुर में 55 मिमी बारिश हुई है. वहीं, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों तक राज्य के सभी जगहों पर बारिश होगी.
3 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, 3 जुलाई तक झारखंड में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें रांची, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, चतरा और हजारीबाग शामिल हैं. इन जिलों में 120-130 मिमी तक बारिश हो सकती हैं. संथाल परगना के सभी जिलों समेत गिरिडीह, बोकारो, धनबाद में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, 4 से 6 जुलाई तक राज्य में लगभग सभी जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है.