न्यूज़ 11 भारत
बिहार/डेस्क: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जैसे ही कैबिनेट से जातीय जनगणना कराने की घोषणा की गई वैसे ही विपक्षी दलों द्वारा क्रेडिट लेने की होड़ मच गई. इसको लेकर बिहार में तेजस्वी यादव जश्न के माहौल में नज़र आ रहे हैं. वहीं कांग्रेस भी जश्न मनाने में जुटी है. इन सब को देखते हुए एनडीए ने एक साथ बिहार के सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की.
मोतिहारी के प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रहे जदयू के प्रदेश प्रवक्ता हेमराज राम
पत्रकारों से बात करते हुए प्रवक्ता हेमराज ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा की 2011 में देश में कांग्रेस की सरकार थी और लालू यादव किंग मेकर की भूमिका निभा रहे थे. तो आखिर उस समय यह जातीय जनगणना क्यों नहीं कराया. क्योंकि उन्हें अपनी संपत्ति बचानी था.
अब देखना यह है की क्या जातीय जनगणना बिहार में और राजनितिक हलचलों को बढ़ाता हैं.