झारखंडPosted at: मई 02, 2025 अवैध कोयला कारोबारियों का मनोबल चरम पर, कोल परियोजना प्रबंधक पर कोयला तस्करों ने किया जानलेवा हमला
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में अवैध कोयला कारोबारियों का मनोबल चरम पर है. कोल परियोजना प्रबंधक पर कोयला तस्करों ने हमला किया है, करीब 15 से 20 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. ऐसे में भुक्तभोगी प्रबंधक बी पाण्डेय ने मधुबन थाने को सूचित किया है. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. इस हमले के पीछे अवैध कोयला माइंस और उसके परिवहन का विरोध करने को बताया जा रहा है. यह पूरा मामला बीसीसीएल एरिया 01 के एएमपी परियोजना का है.