बिहारPosted at: मई 01, 2025 मजदूर दिवस पर भी चौक-चौराहे पर काम की तलाश में खड़े रहे दिहाड़ी मजदूर, बोले रोटी के लिए छुट्टी नहीं होती
शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: आज देशभर में मजदूर दिवस मनाया जा रहा है. सरकारी दफ्तरों में छुट्टी है और जगह-जगह कार्यक्रम हो रहे हैं. भाषण दिए जा रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर भागलपुर के चौक-चौराहों पर रोज़ की तरह आज भी दिहाड़ी मजदूर काम की तलाश में खड़े नजर आए. इन मजदूरों का कहना है कि उन्हें मजदूर दिवस से क्या लेना देना? अगर वो एक दिन भी काम नहीं करेंगे तो उनके घर में चूल्हा नहीं जलेगा. कोई सरकारी सहायता नहीं है न कोई गारंटी हैं. ये भी नहीं है कि रोज काम मिलेगा. हम तो रोज गांव से शहर आते हैं लेकिन कई बार काम नहीं मिलता. अब छुट्टी मनाएं या बच्चों को रोटी खिलाएं. यह स्थिति हमें सोचने पर मजबूर करती है कि क्या मजदूर दिवस सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गया है? क्या उन हाथों तक सरकारी योजनाएं नहीं पहुंच रहीं, जो देश की नींव उठाए हुए हैं. सरकारें आएंगी-जाएंगी नीतियां बनेंगी लेकिन जब तक असली मजदूरों की ज़िंदगी में बदलाव नहीं आएगा, तब तक मजदूर दिवस की सार्थकता अधूरी रहेगी.