Monday, May 19 2025 | Time 00:39 Hrs(IST)
झारखंड » गढ़वा


पांच वर्षों के बाद भी मंडल डैम में नहीं जुट पायी एक भी ईंट

पांच वर्षों के बाद भी मंडल डैम में नहीं जुट पायी एक भी ईंट
अरुण कुमार यादव/न्यूज़11भारत

गढ़वा/डेस्क 

वह भी चुनावी वर्ष था, जब पीएम नरेंद्र मोदी ने गढ़वा जिले के मंडल ग्राम में अधूरी पड़ी उत्तर कोयल जलाशय परियोजना को पूरा करने के लिए ऑनलाइन शिलान्यास किया था. अब यह भी एक चुनावी साल है. इन पांच सालों में इस परियोजना में एक भी ईंट नहीं जोड़ा गया. पांच साल पहले 05 जनवरी 2019 को पीएम मोदी ने पलामू के चियांकी हवाई अड्डे में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर कोयल जलाशय परियोजना को पूरा करने के लिए ऑनलाइन शिलान्यास किया था,चूंकि यह परियोजना गढ़वा जिले के भण्डरिया प्रखंड के मंडल ग्राम में स्थित है. इस कारण इसे स्थानीय बोलचाल की भाषा में मंडल डैम भी कहा जाता है.




लोगों को लगा अब पूरा होगा मंडल डैम

पीएम के द्वारा शिलान्यास किये जाने के बाद लगा कि 70 के दशक में जिस परियोजना की आधारशिला रखी गयी थी, वह अब अवश्य पूरा होगा, लेकिन विडंबना ऐसी रही कि शिलान्यास करने के तकरीबन पांच साल बाद भी इस परियोजना में एक ईंट तक नहीं जुड़ पाया. हालांकि गत वर्ष पीएम मोदी ने उक्त जलाशय योजना को पूरा कराने के लिए 18361.41 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इसे महज एक इत्तेफाक कहें या फिर चुनावी राजनीति का हिस्सा. लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. विरोधी दल इसे चुनावी रंग दे रहे हैं. अब जब केंद्र सरकार के द्वारा इस परियोजना को पूरा करने के लिए राशि आवंटित की गयी तो एक बार फिर इसके पूरा होने के आसार बढ़ गये हैं.

 

क्या है उत्तर कोयल जलाशय योजना

इस परियोजना पर काम साल 1972-73 में तत्कालीन बिहार के मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के द्वारा शुरू कराया गया था. जब 1970 में पूरे बिहार में अकाल पड़ा था तो उस अकाल व सूखा से निजात पाने के लिए इस परियोजना की परिकल्पना की गयी थी. इस परियोजना में गढ़वा जिला के भंडरिया प्रखंड के चेमो सान्या समेत 16 गांव तथा लातेहार जिला के बरवाडीह प्रखंड के तीन गांव डूब क्षेत्र में शामिल है. इन 19 गांवों में 749 परिवारों के 6013 लोग विस्थापित होंगे. इस परियोजना से एक लाख 11 हजार हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई करने एवं डैम के दोनों किनारों पर 24-24 मेगावाट जल विद्युत उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया था.

 

प्रारंभ में 30 करोड़ थी प्राक्कलन लागत

जिस समय यह परियोजना प्रारंभ की गयी थी, उस समय इस परियोजना का प्राक्कलन मात्र 30 करोड़ रुपये था. साल 1985 में इसे बढ़ाकर 581 करोड़ रुपये किया गया. इसके बाद इसे बढ़ाकर 1627 करोड़ रुपये किया गया. इस परियोजना में कुल 2266.72 एकड़ वन भूमि है. पहले परियोजना में 367 मीटर की ऊंचाई में पानी जमा करने की योजना थी, बाद में इसे घटाकर 341 मीटर कर दिया गया.




अधीक्षण अभियंता की हत्या के बाद से बंद है काम

साल 1996 में परियोजना के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता बैद्यनाथ मिश्रा की माओवादियों ने हत्या कर दी थी. उसके बाद से इस परियोजना पर काम बंद है. साल 1999 में समुचित रख-रखाव नहीं होने के कारण झाड़ियों में आग लग गयी. इसमें कई वाहन जलकर राख हो गये. लोहा चोरों ने भी परियोजना को काफी नुकसान पहुंचाया है. परियोजना के लोहे को चोरों ने काट कर स्क्रैप के भाव बाजार में बेच दिया।वही इस योजना के बारे में पलामू सांसद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की झारखंड सरकार डूब क्षेत्र के लोगों को मूवाबज़ा देने में कोई मदत नहीं कर रही है मैं इस मामले को केंद्र सरकार को अवगत कराया हूँ।लेकिन पलामू सांसद केवल मंडल डैम पर राजनीतिक करते है बल्कि इस पर पहल नहीं.अब देखने वाली बात यह होगी की क्या मंडल डैम के नाम पर राजनीतिक कब तक?लोगों को पानी कब?

 
अधिक खबरें
वज्रपात की घटना में एक युवक की मौत, तीन घायल
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 10:18 PM

पलामू जिला के हुसैनाबाद अंचल क्षेत्र अंतर्गत जमुआ पंचायत के माधेकचहरी गांव में एक दर्दनाक घटना घटित हुई है. तेज आंधी और बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में

गढ़वा सदर एसडीएम की बड़ी कार्यवाई,जिले के दुलदुलवा में महुआ का गोदाम सील
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 8:04 PM

गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार पांडेय ने अवैध शराब निर्माण के अनैतिक कारोबार की जड़ों पर लगातार प्रहार कर रहे हैं, न केवल शराब निर्माण के काम में लगे शराब व्यवसायियों की काउंसलिंग जारी है बल्कि अवैध शराब निर्माण की रोकथाम की दिशा में भी लगातार दंडात्मक कार्रवाई भी जारी है.

गढ़वा जिले में भाजपा के तिरंगा यात्रा पर JMM के केंद्रीय सदस्य धीरज दुबे ने कसा तंज, कहा-तिरंगा यात्रा से भाजपा के विधायक-सांसद नदारद
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 7:52 PM

देशभर में भाजपा पार्टी के निर्देश पर भाजपा की तिरंगा यात्रा आयिजित की जा रही है. इसे लेकर झर्कह्न्द मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य धीरज दुबे ने तंज कसते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा में गढ़वा जिले में बड़े भाजपा नेताओं ने आईना दिखाया है. यहां तिरंगा यात्रा का दृश्य कुछ और ही रहा. भाजपा द्वारा आयोजित इस कार्यक्त्रम में भाजपा के ही कई बड़े नेता नहीं आये. इसमें गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, पलामू सांसद बीडी राम शामिल है. यह दोनों भाजपा के तिरंगा यात्रा में शामिल नहीं हुए. यही नहीं इनके अलवा भवनाथपुर-विश्रामपुर के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही और रामचंद्र चंद्रवंशी भी इस यात्रा में शामिल नहीं हुए. ऐसे में इनकी अनुपस्तिथि में विपश ने तीखे सवाल खड़े किये है.

गांव में सैकड़ो ग्रामीणों के बीच गढ़वा के सदर एसडीएम ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से किया संवाद
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 6:37 PM

गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के दुलदुलवा गांव की तस्वीर धीरे-धीरे बदल रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध शराब के कारोबार को यहां के लोगों ने छोड़ना शुरू कर दिया है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने लगभग 2 सप्ताह पूर्व इस गांव की इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए न केवल लगातार दंडात्मक कार्रवाई की, बल्कि जिला और प्रखंड से लेकर पंचायत तक के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस गांव पर फोकस करने के लिए ध्यान दिलाया.

गढ़वा में अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी पर चलाई गोली, बाल-बाल बची जान
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 6:06 PM

गढ़वा शहर थाना के गढ़वा शहर में गुरुवार की देर रात एक व्यवसायी को निशाना बनाते हुए अज्ञात अपराधियों ने उसके घर के पास गोली चला दी. गनीमत रही कि व्यवसायी सतर्कता दिखाते हुए समय रहते पीछे हट गया, जिससे उसकी जान बच सकी. हालांकि घटना के बाद पूरे मुहल्ले में दहशत का माहौल है.बताते चले की गढ़वा शहर निवासी एक व्यवसायी रोज़ की तरह गुरुवार रात अपने घर की छत पर टहल रहा थे. तभी अचानक तीन से चार की संख्या में अज्ञात अपराधी उसके घर के नीचे आ पहुंचे. ओर उसका डोर बेल को बजाया. जैसे ही व्यवसायी ने उनकी ओर देखा, वैसे ही अपराधियों ने उस पर गोली चला दी.