झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 08, 2025 आजसू छात्र संघ के मिलन समारोह में युवाओं का जोश, दर्जनों छात्र-छात्राओं ने आजसू का थामा दामन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजसू छात्र संघ की ओर से केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में छात्रों और युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इस कार्यक्रम में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर के समक्ष संगठन की सदस्यता ग्रहण की. प्रभाकर ने आजसू में शामिल हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि नौजवानों का आजसू की ओर रुझान तेजी से बढ़ रहा हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में शैक्षणिक माहौल तैयार करने में सरकार की कोई रुचि नहीं दिखती हैं. छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार और विश्वविद्यालय छात्रों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे और प्रत्येक कॉलेज में संगठन तैयार किया जा रहा हैं.