शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र में एक चोर को स्कूटी चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया गया. घटना उस समय हुई जब एक व्यक्ति अपनी स्कूटी सड़क किनारे लगाकर पास की एक दुकान में गया था. तभी मौके का फायदा उठाकर एक चोर स्कूटी स्टार्ट करने की कोशिश करने लगा. स्थानीय लोगों को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ और उन्होंने तत्काल उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान ही स्कूटी का असली मालिक भी मौके पर पहुंच गया, जिससे साफ हो गया कि युवक स्कूटी चोरी करने की कोशिश कर रहा था.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे एक खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई की इस बीच स्कूटी मालिक की ओर से डायल 112 पर सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ से चोर को छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस आरोपी को लोदीपुर थाना ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस की गश्ती व्यवस्था कमजोर है. इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.