अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
सोनाहातू/डेस्क: सोनाहातू प्रखंड अंतर्गत तेलवाडीह पंचायत के तेलवाडीह गांव में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा हुआ. तेज वर्षा से सुभाष प्रमाणिक के पुत्र का मकान अचानक ढह गया, जिसमें मलबे में दबकर एक मासूम बालक की दर्दनाक मौत हो गई. इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवार से मिलने एवं ढाढ़स बंधाने झारखंड सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुदेश कुमार महतो गांव पहुंचे. उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और आर्थिक सहायता भी प्रदान की, जिससे पीड़ितों को कुछ राहत मिल सके.
महतो के साथ इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग भी उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से संजय सिद्दार्थ, समीर, संजय, पंचायत मुखिया प्रतिनिधि फणी भूषण सिंह मुंडा, प्रखंड समिति सदस्य रूप कुमार साहू, प्रखंड अध्यक्ष सुषेण प्रमाणिक, पंचायत प्रभारी दलेल चन्द्र महतो, भजोहरि गोराई, अश्विनी कुमार महतो, धीरेश प्रमाणिक, रसोराज प्रमाणिक, युगल महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने प्रशासन से भी आग्रह किया कि पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे इस संकट की घड़ी से उबर सकें
यह भी पढ़ें: कैंसर एक जटिल बीमारी, संवेदना और अपनत्व की सबसे ज्यादा जरूरत - राज्यपाल