Monday, Jul 21 2025 | Time 07:18 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather: झारखंड में फिर बरसेगा कहर, 24 जुलाई से मचेगा मानसून का तांडव वज्रपात और तूफान का अलर्ट
  • गुजरात में महसूस हुए भूंकप के झटके, अरुणाचल प्रदेश में भी हिली धरती इतनी तीव्रता से आया भूकंप
देश-विदेश


पत्नी का था बिल्डर से अफेयर, YouTube देख इंजीनियर पति ने बनाया बम, रिमोट से किया लवर के कार को ब्लास्ट

पत्नी का था बिल्डर से अफेयर, YouTube देख इंजीनियर पति ने बनाया बम, रिमोट से किया लवर के कार को ब्लास्ट
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: अगर एक लड़का और लड़की के जीवन में सबसे अहम हिस्सा उनके उनका शादी होना होता है. शादी दोनों के जीवन में एक बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव होता है. शादी के बाद दोनों अपने जीवन के नए अध्याय को शुरू करते है. वह दोनों साथ-साथ अपने जीवन के हर पड़ाव को साथ मिलकर पार करते है. ऐसे में दोनों का एक दूसरे पर भरोसा रखना काफी जरूरी है. इन दोनों में से किसी एक ने भी अगर धोका दिया होता है, रिश्ता टूट सा जाता है. ऐसे में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसे सुनने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. आइए आपको इस मामले में पूरी जानकारी देते है.

 

क्या है मामला?

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जो, छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है. उसे यह शक था कि उसकी पत्नी का एक बिल्डर से अफेयर चल रहा है. ऐसे में उसने यूट्यूब से बम बनाना सीखा. इसके बाद उसने बैटरी रिमोट से बिल्डर की कार को ब्लास्ट कर दिया. जी हां आपने सही सुना. इसके बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.  

 

कौन है वह बिल्डर?

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के जवाहर नगर में पुलिस को संजय बुंदेला ने सूचना दी थी कि कौशल बिल्डकॉन नाम उसके ऑफिस के पास कड़ी उसकी डस्टर में ब्लास्ट हुआ है. उसने कहा कि उसके कार को विस्फोटक वस्तु से ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. ऐसे में इस मामले में थाना सुपेला चौकी स्मृति नगर में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है और कार्रवाई की जा रही है.

 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ऐसा क्यों किया?

इस मामले की कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली. ऐसे में पुलिस को एक व्यक्ति के ऊपर संदेह हुआ, उसकी कद काठी ठीक बिल्डर के ऑफिस में काम करने वाली महिला के पति से मिलती नजर आई और वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. इसके बाद महिला के पति को पुलिस ने पकड़ा और उससे पूछताछ करना शुरू कर दिया. पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की, तब उसे अपना सारा सच कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसकी पत्नी के अफेयर बिल्डर संजय बुंदेला के साथ है इस बात को लेकर उसे संदेह है. इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया. उसने बताया कि उसने पत्नी के मोबाइल में मोबाइल फ्लैश टैग एप डाउनलोड कर इंस्टॉल कर दिया था. उसने बिल्डर को डराने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था.

 

YouTube से सीखा बम बनाना

आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया कि उसने YouTube पर वीडियो देखकर बम बनाना सीखा. बम बनाने के लिए उसने बच्चों के खिलौने वाले रिमोट का इस्तेमाल किया. इसके बाद उसने बिल्डर के गाडी में बम लगाया और उसे ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में आरोपी को स्मृति नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. इसके बाद कोर्ट से उसे जेल भेज दिया गया था.

 

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में पुलिस ने कहा कि उन्हें कार में ब्लास्ट होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान यह पता चला कि ब्लास्ट में उसी बारूद का इस्तेमाल किया गया था जो नार्मल पटाखों में किया जाता है. इके बाद पुलिस ने कार मालिक से इस घटना की जानकारी ली और इसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्चों के खेलने वाले खिलौने के रिमोट के मदद से बम बनाया था. उसने एक डिब्बे में बारूद को भरकर ब्लास्ट किया था. आरोपी इंजीनियर को यह शक था कि उसकी पत्नी का अफेयर उस बिल्डर से चल रहा है. 

 


 
अधिक खबरें
गुजरात में महसूस हुए भूंकप के झटके, अरुणाचल प्रदेश में भी हिली धरती.. इतनी तीव्रता से आया भूकंप
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 6:35 AM

देश के दो कोनों से एक ही रात भूकंप की खबरें आई, जिसने लोगों में दहशत फैला दी. एक ओर गुजरात के कच्छ जिले में धरती हिली, तो दूसरी ओर अरुणाचल प्रदेश में भी कंपन महसूस किया गया.

कल से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र के लिए कई मुद्दे लेकर बैठा है विपक्ष, सत्ता पक्ष से सदन में होगा खूब झकझूमर
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 2:41 PM

संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. चूंकि यह संसद सत्र ऐसे समय में शुरू हो रहा है जबकि कुछ समय पहले भारत के द्वारा पाकिस्तान पर अटैक किये जाने और अमेरिका द्वारा कथित तौर पर संघर्ष विराम में हस्तक्षेप किये जाने के दावे के बाद विपक्ष ने केन्द्र सरकार से जवाब मांगने के लिए संसद के विशेष सत्र की मांग की थी, जिसे

मां का साहस! बीमार बेटे को अपनी गोद में बैठा ट्यूब से पार की उफनती सिंध नदी
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 2:22 PM

लगातार हो रही बारिश ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. जिले के कोलारस विधानसभा अंतर्गत बदरवास जनपद की ग्राम पंचायत टीलाकलां के गौरागांव से एक हृदयविदारक दृश्य सामने आया है

तेजी से घूम रही धरती.. घट सकते है दिन के घंटे! जानिए क्या होगा इसका असर आपकी जिंदगी पर
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 2:22 PM

धरती अपनी धुरी पर लगातार घूमती है और यही घूर्णन 24 घंटे के दिन की नींव रखता है लेकिन अब वैज्ञानिकों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया हैं. आने वाले दिनों में धरती की रफ्तार और तेज हो सकती है, जिसके चलते दिन 24 घंटे से भी कम के रह जाएंगे.

बैद्यनाथ धाम: रावण की एक भूल ने रच दिया इतिहास, जानें झारखंड के इस ज्योतिर्लिंग की अद्भुत कथा
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 2:13 PM

श्रावण मास का पावन महीना भगवान शिव की आराधना का सबसे शुभ समय माना जाता हैं. इस महीने में लाखों श्रद्धालु शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन की कामना करते हैं. इन्हीं में से एक है बाबा बैद्यनाथ धाम, जो झारखंड के देवघर में स्थित हैं. बैद्यनाथ धाम न सिर्फ एक ज्योतिर्लिंग है, बल्कि इसे शक्तिपीठ भी माना जाता हैं. मान्यता है कि यहां देवी सती का हृदय गिरा था, इसलिए इसे हृदयपीठ भी कहा जाता हैं.