न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लगातार हो रही बारिश ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. जिले के कोलारस विधानसभा अंतर्गत बदरवास जनपद की ग्राम पंचायत टीलाकलां के गौरागांव से एक हृदयविदारक दृश्य सामने आया है, जहां एक मां अपने बीमार बच्चे को गोद में लेकर ट्यूब के सहारे उफनती सिंध नदी पार करने को मजबूर हो गई.
इलाज की मजबूरी
बारिश के कारण गांव पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है और टापू जैसी स्थिति बन गई है. गांव में न तो सड़क है और न ही नदी पर कोई पुल. ऐसे में जब महिला के बीमार बेटे की हालत बिगड़ने लगी, तो उसके पास नदी पार कर डॉक्टर तक पहुंचने के अलावा कोई चारा नहीं बचा. मां ने अपने बच्चे को गोद में उठाया और ग्रामीणों की मदद से ट्यूब पर बैठकर नदी पार की.
ग्रामीणों की मदद बनी सहारा
महिला को नदी पार कराने में स्थानीय ग्रामीण राम केवट और रामपाल केवट ने मदद की. दोनों ग्रामीणों ने ट्यूब और रस्सी के सहारे महिला को सुरक्षित पार कराने की कोशिश की. पानी की तेज धाराओं और जोखिम के बावजूद महिला ने हिम्मत नहीं हारी और अपने बेटे के इलाज के लिए संघर्ष करती रही.
चार महीने जलसमाधि जैसी स्थिति
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के चार महीनों तक गांव पूरी तरह से नदी के पानी से घिर जाता है. कोई सड़क नहीं, कोई पुल नहीं—बस चारों तरफ पानी और संकट ही संकट. इस कारण स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
प्रशासन से लगाई गुहार
ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से पुल और सड़क बनाने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं मिला है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ा नहीं गया, तो किसी दिन कोई बड़ी जनहानि हो सकती है.