न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक नक्सली का शव बरामद हुआ है. यह मुठभेड़ गोइलकेरा थाना क्षेत्र के पौस्ता में हुई, जहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. आईजी अभियान डॉ माइकल राज ने बताया कि चाईबासा के गोइलकेरा में मुठभेड़ चल रही है, जिसमें नक्सली हताहत भी हुए हैं. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान अभी भी जारी है और पुलिस जवानों ने कई हथियार भी बरामद किए हैं.
जानकारी के अनुसार, जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गोइलकेरा में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, जब जंगल पहाड़ी क्षेत्र सौता के समीप अहले सुबह नक्सलियों ने पुलिस जवानों को देख फायरिंग शुरू कर दी. जिसकी जवाबी कार्रवाई देते हुए सीआरपीएफ एवं झारखंड पुलिस जवानों की ओर से भी फायरिंग शुरू की गई. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने अपनी स्थिति मजबूत की और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद हुआ है और कई हथियार भी जब्त किए गए हैं.
सुरक्षा बलों की ओर से यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिसका उद्देश्य झारखंड को नक्सल मुक्त करना है. आईजी अभियान डॉ माइकल राज ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान और भी तेज किया जाएगा और सुरक्षा बलों की ओर से हर संभव प्रयास किया जाएगा कि नक्सलियों को किसी भी तरह की मदद न मिल सके.
गोइलकेरा थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों की ओर से इलाके में सर्च ऑपरेशन और भी तेज कर दिया गया है. सुरक्षा बलों का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कि झारखंड पूरी तरह से नक्सल मुक्त नहीं हो जाता.
इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों की जीत को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है और इससे नक्सलियों के हौसले पस्त होने की संभावना है. सुरक्षा बलों का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान और भी तेज किया जाएगा और उन्हें किसी भी तरह की मदद नहीं मिल सकेगी.