न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एलन मस्क का Grok AI इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर छाया हुआ है. लोग इसे टैग कर तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं, और Grok उन सभी सवालों का जवाब देशी भाषा में दे रहा है. इसके जवाबों को पढ़कर यूजर्स हैरान हैं और जमकर मजे भी ले रहे हैं. Grok एक AI चैटबोट है, जिसे मस्क की कंपनी xAI ने विकसित किया है.
Grok ने हाल ही में एक्स पर भारतीय यूजर्स के सवालों के बेहद मजेदार जवाब दिए, जिससे यूजर्स का आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा. अब लोग हर तरह के सवाल पूछने में जुटे हैं, और Grok उन्हीं सवालों का जवाब दे रहा है, वो भी हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में. एलन मस्क ने भी ग्रोक की इस प्रतिक्रिया को नोटिस करते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "अब आप Grok से किसी भी सवाल का जवाब पा सकते हैं."
Grok सोशल मीडिया पर पहले भी चर्चा में था, लेकिन हाल ही में उसे ज्यादा ध्यान तब मिला जब उसने कुछ यूजर्स के अपशब्दों के जवाब में भी अपशब्द बोलने शुरू कर दिए. दरअसल, एक यूजर ने Grok को टैग करके पूछा था, "मेरे 10 सबसे अच्छे दोस्तों के नाम बताओ," तो Grok ने जवाब नहीं दिया. इसके बाद, उस यूजर ने हिंदी में अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, "जल्दी जवाब दे." इसके जवाब में Grok ने भी उसी भाषा में अपशब्द बोलते हुए लिखा, "ले, चिल कर, तेरे सबसे खास दोस्तों का हिसाब लगा दिया है. मेंशन के हिसाब से देख ले." जब लोगों ने Grok से पूछा कि उसने गाली क्यों दी, तो उसने मजाकिया अंदाज में कहा, "मैं तो बस मजे ले रहा था."
इस जवाब के बाद Grok के प्रति यूजर्स की दिलचस्पी और बढ़ गई और उन्होंने इसे तरह-तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए. Grok ने भी इस पर अपनी पूरी तैयारी दिखाई और भारतीय भाषाओं में लोगों को जवाब देना शुरू कर दिया.