Saturday, Jul 19 2025 | Time 04:01 Hrs(IST)
देश-विदेश


इस भारतीय ने शौक के लिए खरीदी 'दुनिया का सबसे महंगा' कुत्ता, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप!

इस भारतीय ने शौक के लिए खरीदी 'दुनिया का सबसे महंगा' कुत्ता, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप!

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: कुत्तों के शौकिन बेंगलुरु के प्रसिद्ध डॉग ब्रीडर एस. सतीश ने हाल ही में दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता खरीदकर सुर्खियां बटोरी हैं. इस कुत्ते का नाम *कैडाबॉम्ब ओकामी* है, जो एक दुर्लभ "वुल्फडॉग" नस्ल का है. इस कुत्ते की कीमत जानकर हर कोई हैरान है — यह लगभग 50 करोड़ रुपये (5.7 मिलियन डॉलर) का है.

 

भेड़िये की तरह दिखने वाला कुत्ता  

कैडाबॉम्ब ओकामी एक भेड़िये और कोकेशियान शेफर्ड के बीच का क्रॉस ब्रीड है और इसे दुनिया का पहला ऐसा कुत्ता माना जा रहा है. यह कुत्ता अमेरिका में पैदा हुआ था और अभी सिर्फ आठ महीने का है, लेकिन इसका वजन पहले ही 75 किलोग्राम से अधिक हो चुका है, और इसकी लंबाई 30 इंच है. एस. सतीश ने *द सन* से बात करते हुए कहा, "यह कुत्ते की एक अत्यंत दुर्लभ नस्ल है और बिल्कुल भेड़िये जैसा दिखता है. पहले कभी इस नस्ल के कुत्ते को दुनिया में नहीं बेचा गया था. इसे अमेरिका में पाला गया है और यह असाधारण है. मैंने इस कुत्ते को 50 करोड़ रुपये में खरीदा क्योंकि मुझे कुत्तों का शौक है और मैं अनोखे कुत्तों को पालना चाहता हूं और उन्हें भारत लाना चाहता हूं."

 

कोकेशियान शेफर्ड की ताकत और मोटे फर  

कोकेशियान शेफर्ड कुत्ते अपनी ताकत और मोटे फर के लिए प्रसिद्ध होते हैं. यह नस्ल जॉर्जिया और रूस जैसे ठंडे क्षेत्रों से आती है, जहां इन्हें भेड़ियों और अन्य शिकारी जानवरों से पशुओं की रक्षा करने के लिए प्रयोग किया जाता है. एस. सतीश ने इस कुत्ते की देखभाल के लिए खास इंतजाम किए हैं, और उनके कुत्तों को सात एकड़ के विशाल खेत में रखा जाता है. प्रत्येक कुत्ते के लिए 20 फीट x 20 फीट का बड़ा केनेल है, और सुरक्षा के लिए संपत्ति के चारों ओर 10 फीट ऊंची दीवार और 24/7 सीसीटीवी निगरानी रखी जाती है.

 

दुर्लभ नस्लों के कुत्तों का शौक  

यह वुल्फडॉग अपनी सुरक्षा प्रवृत्ति और बुद्धिमत्ता के लिए भी जाना जाता है. एस. सतीश पहले से ही महंगी और दुर्लभ नस्लों के कुत्तों को पालने के लिए प्रसिद्ध हैं. उनके पास एक चाउ चाउ नस्ल का कुत्ता भी है, जिसे उन्होंने पिछले साल करोड़ों में खरीदा था, और यह लाल पांडा जैसा दिखता है. उनकी देखभाल के लिए छह लोगों की एक टीम तैनात है, जो इन कुत्तों की हर जरूरत का ख्याल रखती है.

अब कैडाबॉम्ब ओकामी की दुर्लभता और इसकी कीमत ने इसे न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया है. सोशल मीडिया पर लोग इसकी तस्वीरों और कीमत को लेकर हैरान हो रहे हैं. एस. सतीश, जो इंडियन डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, अब अपने दुर्लभ कुत्तों को पशु प्रेमियों के सामने पेश कर अपनी आजीविका कमा रहे हैं, हालांकि उन्होंने कुछ साल पहले कुत्तों के प्रजनन का काम बंद कर दिया था.

 

सतीश की कमाई का तरीका  

अपनी कमाई के बारे में बात करते हुए, सतीश ने बताया कि वह अपने शो से 30 मिनट के कार्यक्रम के लिए 2,200 डॉलर (करीब 2,46,705 रुपये) और पांच घंटे के कार्यक्रम के लिए 9,000 डॉलर (करीब 10,09,251 रुपये) कमाते हैं. उन्होंने कहा, "मैंने इन कुत्तों पर पैसे खर्च किए क्योंकि वे दुर्लभ हैं. इसके अलावा, मुझे अच्छा पैसा मिलता है क्योंकि लोग हमेशा इन्हें देखने के लिए उत्सुक रहते हैं. वे सेल्फी और तस्वीरें लेते हैं. मेरे कुत्ते और मुझे फिल्म स्क्रीनिंग में एक अभिनेता से ज्यादा ध्यान मिलता है, हम दोनों हीड़ खींचने वाले हैं."

 


 


 


 

 
अधिक खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल और बिहार दौरा: 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:13 AM

18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे, जहां वे 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र का समर्पण करेंगे. इस दौरान बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल्के दुर्गापुर में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर एक बार फिर ईडी का छापा
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:49 AM

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज तड़के छापा मारा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई राज्य में चर्चित शराब घोटाले से संबंधित बताई जा रही है. यह पहला मौका नहीं है, जब ईडी ने बघेल के ठिकानों पर दबिश दी हो

भारत के वो रेलवे स्टेशन, जो बिना उड़ान के करा सकता है विदेश की सैर, जानिए कहां से मिलेगी इंटरनेशनल ट्रेन यात्रा का अनुभव
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 1:07 PM

क्या आपने कभी सोचा है कि बिना फ्लाइट के भी विदेश घूमा जा सकता है? वो भी सिर्फ ट्रेन से! भारत में कुछ ऐसे खास रेलवे स्टेशन मौजूद है, जो न केवल हमारे देश के भीतर यात्रा का जरिया है बल्कि पड़ोसी देशों की सैर का भी आसान रास्ता खोलते हैं. इन स्टेशनों के जरिए आप नेपाल, बांग्लादेश और पहले पाकिस्तान तक भी ट्रेन या पैदल यात्रा कर सकते थे.

झाड़ग्राम में ट्रेन से कटकर 3 हाथी की मौत, बांस्तोला स्टेशन के पास की घटना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 12:56 PM

पश्चिम बंगाल के मानिकपरा रेंज अंतर्गत रमरमा बिट पर बांस्तोला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी की चपेट में तीन हाथियों की मौत हो गई. घटना आज, शुक्रवार अहले सुबह करीब 3 बजे बताई गई. दो हाथी का बच्चा और एक वयस्क हाथी ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन से लूटा मोबाइल, वीडियो देखकर चकरा जाएगा आपका दिमाग
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:02 AM

सोशल मीडिया में आये दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता हैं. ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, जिसमें एक चलती ट्रेन से मोबाइल फोन की लूट होती दिखाई दे रही है. इस घटना में लुटेरा ट्रेन के बाहर खड़ा है, जबकि पीड़ित व्यक्ति उसकी ओर बढ़ने की कोशिश नहीं कर सकता क्योंकि ट्रेन की गति बहुत तेज है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,