संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गिरिडीह/डेस्क: बिजली विभाग के द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ माल्डा व नगवां पंचायत में छापेमारी करके 6 लोगों पर अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. गावां थाना में नगवां निवासी चितरंजन विश्वकर्मा, सुधीर यादव, लक्ष्मीपुर निवासी देवंती देवी, दिलीप साव, सुजीत साव एवं शिव सागर साव पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि कांड संख्या 22/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में सहायक अभियंता प्रदीप राय, बब्लू सिंह, अशोक रुलखो, महताब अंसारी आदि शामिल थे.