Saturday, Jul 12 2025 | Time 06:08 Hrs(IST)
झारखंड


सिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

सिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

अमित दत्ता/न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- सिल्ली मुरी एवं आसपास क्षेत्रों में लचर विद्युत व्यवस्था के विरोध में रविवार को स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं ने सिल्ली रामडेरा स्थित बिजली उपकेंद्र के समीप धरना प्रदर्शन किया. धरना स्थल पर पहुंचे सहायक विद्युत अभियंता बिरसा उरांव व  कनिय विद्युत अभियंता कमलेश कुमार पिंगले को जितेंद्र प्रसाद साव, संजय भगत, मनोज साव, विनय साव, राजेश साहु, प्रकाश अग्रवाल,भरत देव साय, रविंद्र करमाली, त्रिलोकी गोंझू, संजय मंडल, संजिव भगत आदि उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री सह ऊर्जा मंत्री झारखंड सरकार के नाम 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.

  सौंपे गये ज्ञापन पत्र में उपभोक्ताओं ने क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने, कनीय अभियंता का क्षेत्र में उपस्थिति सुनिश्चित करने, लो वोल्टेज की समस्या दुर करने, पुराने जर्जर तारों को बदलने एवं बेतरतीब तारों को दुरुस्त करने, सभी ट्रांसफार्मर पर एवी स्विच लगाने , अधिकारी एवं कर्मचारी को उपभोक्ताओं का शिकायत को गंभीरता के साथ लेने एवं फोन रिसीव करना सुनिश्चित करने, नियमित मिटर रीडिंग करने एवं सिल्ली बजार मेंन रोड पर एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांगें शामिल था. इस दौरान धरने पर बैठे उपभोक्ताओं ने राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव की अध्यक्षता में उपकेंद्र के समीप रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और व्यवस्था के विरोध में नारेबाजी की.कार्यक्रम का संचालन भरत देव साय ने किया. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सिल्ली मुरी, बंता, पतराहातु, रामपुर, पिस्का समेत आसपास के सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे. उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगाया. वक्ताओं ने कहा कि अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती है. जिसमें विद्यार्थी, व्यवसाई, कृषक तथा अन्य लोगों को लचर व्यवस्था का दंश झेलना पड़ रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर ग्रामीण गंभीर है। यदि विभाग 15 दिनों में व्यवस्था में दुरुस्त करने की दिशा में पहल नहीं की तो उपभोक्ता उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे.

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर, रमेश बड़ाइक, निर्मल मंडल, बाबुल चौधरी, सुरेंद्र साव, प्रमोद कुशवाहा, सपन चक्रवर्ती, प्रेमनाथ प्रजापति, संजय दत्ता, राजेश हजाम, संजय प्रसाद, चंद्र मोहन महतो, सूरज गुप्ता, देवाशीष दत्त, विजय केशरी, संजय मंडल, प्रेम कुमार प्रजापति, टिंकू  गुप्ता, शत्रुघ्न गुप्ता, अतुल साव, गुड्डू गोस्वामी, संतोष कोइरी, प्रमोद प्रसाद, चंदन साहू, सुमन मिश्रा, तपन चक्रवर्ती, राजेश प्रामाणिक, चंद्रमोहन महतो, संजय कोइरी, चिंटू साव, सुमन अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, नेहाल अग्रवाल, धनंजय महतो समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

 



 
अधिक खबरें
एसडीओ बेरमो के नेतृत्व में टीम ने खेतको पुल का किया निरीक्षण, छोटे– बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:12 PM

: लगातार हो रही बारिश को लेकर दामोदर नदी पर स्थित खेतको पुल की स्थिति जर्जर हो गई है. पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना के उपरांत उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर उक्त पुल पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम कार्यपालक

ताराटांड़ के बुटवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, जीजा की मौत, साला घायल
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:02 PM

ताराटांड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गिरीडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर बुटवरीया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान टुंडी थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी लगभग 48

चंदवा के इंदिरा चौक के समीप भारी बारिश के दौरान वज्रपात से एक महिला की हुई मौत
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:02 PM

शहर के इंदिरा गांधी चौक स्थित जिला परिषद बस पड़ाव के समीप दोपहर बाद हो रही मूसलाधार बारिश के बीच हुई वज्रपात में एक महिला की मौत हो गई. महिला कि पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत पुरना टोली, अम्बाटांड निवासी सुभाष देवी पति स्व. फगुआ मुंडा के रूप में कि गई. वह सीएचसी में सहिया के रूप में कार्यरत थी. सुभाष देवी की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतका ने अपने पीछे एक पुत्र व तीन पुत्री छोड़ गई है.

गावां सीएचसी में रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 9:55 PM

स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ महेंद्र रविदास, एमओआईसी डॉ महेश्वम व कॉंग्रेस नेता मरगूब आलम ने किया. इसके पश्चात इस शिविर के माध्यम से ब्लड बैंक गिरिडीह के कर्मियों ने लोगों से रक्त लेकर उसे संग्रह किया. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य

Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, 172 मुस्लिम महिलाएं नामजद
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 9:54 PM

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. हेंदलजुड़ी पंचायत में फर्जी तरीके से लाभ लेने वाली 172 मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ गालूडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह कार्रवाई प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा के निर्देश पर पंचायत सचिव मंगल टुडू द्वारा की गई.