शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहजांगी नवटोलिया छोटी बादरपुर पूर्व से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बड़े भाई ने ही अपने सगे छोटे भाई को गोली मार दी. गोलीबारी की घटना होते ही पूरे परिवार और समाज में हड़कंप मच गया. घायल की पहचान भागलपुर जिला अंतर्गत साहजांगी बादरपुर छोटी बादरपुर पूर्व के रहने वाले महादेव मंडल के 23 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. बिट्टू कुमार को उसके बड़े भाई मंगल मंडल ने ही जमीनी विवाद को लेकर गोली मार दी. घायल बिट्टू कुमार को पेट के नीचे एक गोली लगी है जिसका इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में चल रहा है, बिट्टू तीन भाई है बड़ा भाई मंगल मंगल दूसरा गुरुदेव कुमार मंडल और तीसरा बिट्टू कुमार मंडल है, जिसे गोली लगी है. वह सबसे छोटा भाई है और जिसने गोली मारी है. वह सबसे बड़ा भाई है. बिट्टू को गोली लगते ही उसके मंझले भाई गुरुदेव मंडल ने तत्परता दिखाते हुए अपने छोटे भाई को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया. वहीं आरोपी बड़ा भाई मंगल मंगल वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम पूछताछ के लिए मायागंज अस्पताल पहुंची, जहां बिट्टू कुमार का इलाज चल रहा है. हालांकि अभी तक इस घटना को लेकर किसी तरह का आवेदन थाने में नहीं दिया गया है.
पत्नी प्रीति देवी ने बताया कि अक्सर दोनों भाई झगड़ा होता रहता था. मैं अपने पति को बार-बार समझती थी कि उनसे मत उलझिए. वह हर समय अपने साथ हथियार रखना है. कभी भी कुछ कर सकता है लेकिन आज मेरे पति को गोली मार ही दिया. वहीं घायल बिट्टू कुमार की मंझली भाभी पूजा देवी ने बताया कि जमीनी विवाद और छोटे-छोटे विवाद को लेकर मंगल मंगल बार-बार सबों को डराया धमकाया करता था. आज वह सुबह बगीचा से घूम कर आया और दोनों भाई में कुछ नोक झोक हुई और बड़े भाई मंगल-मंगल ने अपने छोटे भाई बिट्टू कुमार मंडल को सीधे पेट में गोली मार दी. गोली लगते ही मेरा देवर बिट्टू जमीन पर गिर गया. तब जाकर अपने स्टॉल से किसी तरह कमर पर बांधी ताकि खून बंद हो सके. फिलहाल घायल बिट्टू कुमार की स्थिति ठीक नहीं है. उसे इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए रखा गया है.