क्राइमPosted at: अगस्त 14, 2024 हवलदार की हत्या कर फरार शाहिद अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास हुए तेज, SP ने SIT का किया गठन
शहर में लगे सीसीटीवी के फूटेज खंगाल रही है पुलिस

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बंदी वार्ड में हवलदार की हत्या कर फरार होने वाले शाहिद अंसारी के मामले में एसपी अरविंद कुमार सिंह ने एसआईटी का गठन किया है. इस टीम में एसडीओ शैलेश कुमार, सदर एसडीपीओ कुमार शिवाशीष, डीएसपी मनोज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं. इस मामले में एसआईटी शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा और टेक्निकल टीम की मदद से जांच पड़ताल करने में लगी है. वहीं सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के होटल एवं लॉज में शाहिद अंसारी का फोटो दिखाकर उससे संबंधित जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सधन छापामारी अभियान भी चला रही है.
क्या है पूरा मामला
जेल के अंदर शाहिद अंसारी के साथ मारपीट होने पर वह घायल हो गया. शाहिद के दाहिने पैर में जबरदस्त चोट आई जिसमें वह चलने में असमर्थ हो गया. पिछले दो हफ्ते से वह शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बंदी वार्ड में पुलिस अभिरक्षा में पैर का इलाज करवा रहा था. बंदी डंडे के सहारे से चल रहा था और अपना इलाज एम्स में करवाना चाह रहा था. डॉक्टर ने उसे रिम्स रेफर कर दिया था. इसी बीच रविवार देर रात्रि करीब 11:40 को उसने कैदी वार्ड में सो रहे हवलदार चौहान हेंब्रम पर पहले सलाइन हैंगर रोड से वार किया. जिसके बाद सलाइन पाइप से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद वह वहां से फरार हो गया. जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने शाहिद के जेल में रहने के दौरान उससे संबंधित कई पहलुओं पर जांच के आदेश दिए हैं.