प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्कः जिले में दो पहिया वाहन जांच अभियान जिला पुलिस के द्वारा पूरी तीव्रता के साथ किया जा रहा है. शहर के डिस्टिक मोड, पीटीसी चौक सहित अन्य कई चौक चौराहों पर जोर शोर से किया जा रहा है. इसी क्रम मे शनिवार को पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह स्वयं सड़कों पर उतरकर दो पहिया जांच अभियान में शामिल हुए उन्होंने डिस्टिक मोड पर दो पहिया वाहनों की जांच की इस क्रम मे बगैर हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों को फाइन लिया गया. वहीं, कई ऐसे चालक भी सामने आए जो डॉक्टर सहित अन्य कई इमरजेंसी बातों को रखने लगें परंतु पुलिस अधीक्षक ने सभी के साथ एक सामान्य व्यवहार करते हुए फाइन लगाया. लड़के लड़कियों को विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक ने हिदायत दिया बताया कि हेलमेट लगाना कितना आवश्यक है.ट
मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं, जो पार्किंग एरिया चिन्हित किया गया है. वहीं पर अपनी वाहन को पार्क करें खास तौर पर कॉलेज जा रहे हैं, लड़का एवं लड़कियों से हमारा विशेष आग्रह है कि आप विशेष रूप से हेलमेट का उपयोग करें साथ ही कहां की चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए. अप्रिय घटना घटने से हमें यह बचा सकता है.