Friday, Jul 4 2025 | Time 06:11 Hrs(IST)
देश-विदेश


बांग्लादेश के तट पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत अन्य राज्यों में भारी बारिश

बांग्लादेश के तट पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत अन्य राज्यों में भारी बारिश
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: देश के पूरे राज्य में झमाझम बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल और इससे सटे बांग्लादेश में गहरे दबाव के कारण कई क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. प्रतिकूल मौसम की स्थिति 18 सितंबर तक बनी रहने की उम्मीद है. 

 

उत्तर-पश्चिम भारत में, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 17 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह की स्थिति देखने को मिलेगी. दक्षिण भारत में तटीय कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होगी. पूरे सप्ताह अन्य क्षेत्रों में भी छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है. 

 

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश की आशंका के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, झारखंड में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने बढ़ते दबाव के कारण उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए भी नाउकास्ट चेतावनी जारी की है. जिसमें व्यापक बारिश और संभावित बाढ़ की आशंका है. आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश, विशेष रूप से शिमला और सिरमौर जिलों के लिए बाढ़ की चेतावनी दी है.

वहीं, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के लिए 17 सितंबर तक के लिए अलर्ट जारी किया है. असम और मेघालय में 18 से 20 सितंबर तक अलर्ट जारी है.

 


 

मछुआरों की सलाह और हवा की चेतावनी

IMD ने समुद्र में खराब स्थिति की आशंका के कारण मछुआरों को बंगाल की उत्तरी खाड़ी और बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से बचने की सलाह दी है. 17 सितंबर को कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाकों, उत्तर ओडिशा और झारखंड के आस-पास के इलाकों में 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.

 

झारखंड में पिछले तीन दिनों से लगातर बारिश

झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर में देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आज, मंगलवार की अहले सुबह से राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों में पहले ही रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

 

राज्य में छह जिले गुमला, खूंटी, सिमडेगा, सरायकेला खरसांवां, पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रांची, लोहरदगा, लातेहार, पलामू व गढ़वा में ऑरेंज और चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो व धनबाद में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

 


 

लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित 

रविवार की शाम से शुरू हुई बारिश लगातार 24 घंटे से अधिक तक जारी रही. सोमवार को भी राजधानी रांची में अच्छी-खासी बारिश देखने को मिली. जिसके वजह से सामान्य जीवन प्रभावित रहा. सड़कों पर चार पहिया वाहन ज्यादा और दो पहिया वाहन कम दिख रहे है. साथ ही शहर के कई नालियों का पानी सड़क पर आ गया है. कई घरों में नाली का पानी घुसने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

 

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने झारखंड में प्रवेश किया. साइक्लोन का इंटेन्स प्रेशर पुरुलिया, जमशेदपुर, रांची के आसपास केंद्रित था. विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि इंटेन्स प्रेशर के पश्चिम बंगाल और झारखंड में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए अगले 12 घंटों के दौरान कमजोर होने की संभावना है. राज्य में ये स्थिति मंगलवार तक रहने की संभावना है. उसके बाद मानसून कमजोर पड़ने लगेगा. 
अधिक खबरें
थाईलैंड की निलंबित पीएम पैटोंगटार्न शिनावात्रा की सियासी चाल, नए कैबिनेट में संस्कृति मंत्री के रूप में ली शपथ
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 5:08 PM

थाईलैंड की निलंबित प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. गुरुवार को नए कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने संस्कृति मंत्री के तौर पर शपथ ली, हालांकि प्रधानमंत्री पद गंवाने के बावजूद वह सत्ता की राजनीति में सक्रिय बनी हुई हैं. पैटोंगटार्न, जिन्हें मंगलवार को प्रधानमंत्री पद से निलंबित कर दिया गया था, को अब थाई राजा ने संस्कृति मंत्री के पद पर नियुक्त किया है. यह पद थाईलैंड में सम्मानजनक तो है, लेकिन सीमित अधिकारों वाला है और इसमें रक्षा या विदेश नीति जैसे बड़े निर्णय नहीं होते.

बागेश्वर धाम में हादसा: धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से एक दिन पहले टीन शेड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, आठ घायल
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 4:37 PM

बागेश्वर धाम में 4 जुलाई को पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले एक दुखद हादसा हुआ है. टीन शेड गिरने के कारण एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए हैं.

दिल्ली: नौकर ने डांट से नाराज़ होकर की महिला और बेटे की हत्या, घर के बाहर से बंद मिला दरवाज़ा
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 4:07 PM

दिल्ली के लाजपत नगर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बुधवार सुबह 42 वर्षीय महिला रुचिका और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष की घर के अंदर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. रुचिका का शव बेडरूम में और बेटे का शव बाथरूम में खून से लथपथ मिला. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि घर का दरवाज़ा बाहर से बंद था.

अनाया बांगर का जेंडर ट्रांजिशन! पिता संजय बांगर की बेटी ने सर्जरी के सफर में बयां की अपनी तकलीफ
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 2:18 PM

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर आज अपने साहसिक फैसले को लेकर सुर्खियों में हैं. पहले जिनकी पहचान आर्यन के तौर पर थी, वे अब अनाया बन चुकी हैं. अनाया एक ट्रांसजेंडर महिला है और इंग्लैंड से लौटने के बाद उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की सच्चाई सबके सामने रखी.

बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा! जन्मदिन से पहले मची अफरा-तफरी, टेंट गिरने से श्रद्धालु की मौत, कई घायल
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 12:40 PM

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से पहले दर्शन के लिए जुटे श्रद्धालुओं पर अचानक टेंट गिर गया, जिससे अयोध्या से आए एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई और 3 से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.