न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार हो रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री बड़े भाई रामदास सोरेन की स्वास्थ्य स्थिति में आंशिक सुधार हो रहा है, जो काफी अच्छा संकेत है. इरफान अंसारी ने कहा कि लेकिन उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में वेंटिलेटर पर जीवन रक्षक प्रणाली के सहारे रखा गया है. डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है और उनके शरीर में हल्की हलचल देखी गई है पहले से काफी बेहतर हुए है. यूरिन भी नॉर्मल पास हो रहा है , जिससे उम्मीद जगी है.
स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य अपडेट देते हुए बातया कि रामदास सोरेन को ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके कारण उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है और उनके शरीर में हल्की हलचल देखी गई है. यूएस के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अशरफ से भी सलाह ली जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके स्वास्थ्य की पल पल की अपडेट्स दे रहे हैं. आगे डॉ इरफान लिखते हैँ कि आपकी दुआओं की अपील से निश्चित रूप से रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में सुधार होगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर जनसेवा में लौटें.