न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: विद्युत विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि दिनांक 3 अगस्त 2025 (रविवार) को पॉलीटेक्निक विद्युत शक्ति उपकेंद्र में पावर ट्रांसफॉर्मर को बदले जाने का कार्य किया जाएगा. इस कार्य के चलते सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
इस दौरान पॉलीटेक्निक उपकेंद्र से जुड़े निम्न 11 केवी फीडरों की आपूर्ति बाधित रहेगी:
- बसारटोली फीडर
- मेन रोड फीडर
- चर्च रोड फीडर
- सुजाता फीडर
- पत्थलकुदवा फीडर
इन फीडरों के अंतर्गत आने वाले मेन रोड, सुजाता एरिया, कर्बला एरिया, गोस्सनर कॉलेज एरिया, सीरम टोली, फातूला रोड, रेडिसन ब्लू, चर्च कॉम्प्लेक्स, सैनिक मार्केट, उर्दू लाइब्रेरी जैसे क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी.
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने सभी आवश्यक बिजली से जुड़े कार्यों को निर्धारित समय से पहले पूरा कर लें. कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी. विभाग ने असुविधा के लिए उपभोक्ताओं से सहयोग और समझ की अपेक्षा की है.