Saturday, May 24 2025 | Time 10:29 Hrs(IST)
  • रांची से हज के पाक सफर पर यात्री हुए रवाना, मंत्रियों ने दी विदाई
  • जर्मनी के हैम्बर्ग में सनकी महिला का तांडव! रेलवे स्टेशन पर चाकू से 13 लोगों पर किया हमला
  • जमशेदपुर में दिल दहला देने वाली घटना, कैंसर पीड़ित टाटा स्टील मैनेजर ने पत्नी और बच्चों संग की आत्महत्या
  • फिर कोरोना का वेलकम बैक! दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़े नए मामले, सरकार ने जारी की सख्त एडवाइजरी
  • Jharkhand Weather Update: 29 मई तक गर्मी जाइए भूल! बदला रहेगा मौसम का मिजाज, तेज आंधी-बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी
झारखंड » जमशेदपुर


ओटीपी गेमिंग एप्स के माध्यम से लाखों रुपए कमा रहे है बहरागोड़ा के पढ़े लिखे बेरोजगार नौजवान

ओटीपी गेमिंग एप्स के माध्यम से लाखों रुपए कमा रहे है बहरागोड़ा के पढ़े लिखे बेरोजगार नौजवान
गौरव पाल/न्यूज़11 भारत

जमशेदपुर/डेस्क: आजकल थोड़े समय में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में बहरागोड़ा क्षेत्र के कई युवा ऑनलाइन ओटीपी गेमिंग शिकार होकर अपना समय व धन बर्बाद कर रहे हैं.सर्फ यही नहीं युवाओं ने कम समय में लाखों रुपए कमा कर मालामाल भी हो रहे हैं. गांवों में ऑनलाइन ओटीपी स्कैम का जुनून इस कदर छाया हुआ है कि युवा करोड़पति बनने के सपना देख रहा है और मोबाइल पर ऑनलाइन ओटीपी का लेनदेन खेलकर समय और पैसा बर्बाद कर रहा है. रातों रात अमीर बनने की लालसा के चलते युवाओं में मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन ओटीपी का खेल की प्रवृत्ति एक बीमारी बनती जा रही है. बिना मेहनत किए, शॉर्ट कट रास्ते से करोड़पति बनने की चाहत आज के दौर के युवाओं को ऑनलाइन ओटीपी के जरिए जुए की लत लगा रही है.

 

बहरागोड़ा में दर्जनों से ज्यादा गांव के युवा इस तरह की ओटीपी स्कैम करके हो गए है मालामाल

लग्जरी लाइफ स्टाइल, स्टाइलिश बाइक, महंगे मोबाइल पाने की हसरत भी युवाओं को ऑनलाइन ओटीपी स्कैम के जाल में धकेल रही है. एक विशेष सूत्र के मुताबिक बहरागोड़ा प्रखंड के गोपालपुर, धवाचंदरा,जयपुरा,फूलसुंदरी, खेडूआ, ब्रामणकुंडी, वृंदावनपुर , पारूलिया,दरिशोल, खंडामौदा,तथा बंगाल बॉर्डर से सटा हुआ कई गांव के कई सारे सफेद पोश युवा इस तरह का ओटीपी स्कैम वाले गोरोक धंधा में फंसे हुए हैं. बताया गया कि उक्त युवाओं के पास लग्जरी गाड़ी से लेकर महंगे मोबाइल फोन तथा देशी कट्टा भी है.समय समय पर वही देसी कट्टा का इस्तेमाल भी उक्त युवाओं द्वारा लोगों को धमकाने तथा डराने के काम करते हैं. हालांकि जुआ भारत में गैर-कानूनी है लेकिन पैसे के लिए ऑनलाइन ओटोपी गेमिंग बहरागोड़ा एरिया बना हुआ है. युवाओं के परिवारों की शिकायत है कि ऑनलाइन लूडो, रमी, रूलेट, ब्लैक जैक और व्हाट्सएप कैंपियन जैसे इंटरनेट जुआ और ऑनलाइन गेमिंग ओटीपी ने लाखों बच्चों और युवाओं को फंसाया हुआ है.

 

सूत्र के मुताबिक बहरागोड़ा के उक्त क्षेत्र के युवाओं का सारा डिटेल ईडी के पास जा चुका है.कभी भी ईडी और सीबीआई पहुंचकर इन सफेद पोश युवाओं को गिरफ्तार कर सारा जानकारी हासिल करने के बाद जेल भेज सकते हैं.

 

इस प्रकार होती है ओटीपी का खेल

एक दिन में हो रहे है 10 से 15 हजार रुपिया का गलत इनकाम. नाम नहीं बताने के शर्त पर एक युवा ने कहा की हमलोग पूरे दिन में ऑनलाइन ओटीपी का स्कैम करके एक दिन में 10 से 15 हजार रुपिया कमा लेते है.लेकिन वही ओटीपी का स्कैम अगर देखा जाए तो लाखों रुपए है . पुरे ओटीपी का खरीद बिक्री ऑनलाइन के माध्यम से होता है.बताया गया की व्हाट्सएप कैंपियन और गो शेयर के नाम से प्रसिद्ध एप के द्वारा हर रोज लाखों का ट्रांजैक्शन उक्त युवाओं द्वारा किया जाता है.पहले युवाओं ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न जगहों से ओटीपी व्हाट्सएप के माध्यम से मिल जाता है . उसमें 150 से 250 रूपया तक खर्च होता है .फिर वही ओटीपी को युवाओं द्वारा व्हाट्सएप कैंपियन और गो शेयर एप में 450 से 550 रुपया में बेच देते हैं.उक्त ओटीपी आउट ऑफ़ इंडिया चल जाता है उसमें कहां उपयोग होता है यह कह पना मुश्किल है. कुछ पैसा टेलीग्राम एप के माध्यम से डॉलर में इन युवाओं को मिलता है. सिर्फ यही नहीं युवाओं ने कुछ प्राइवेट बैंकों से दूसरों का डॉक्यूमेंट तथा ओटीपी वेरीफाई करके  धोखाधड़ी भी करते हैं.

 

कई बार लोकल पुलिस द्वारा उक्त जानकारी युवाओं को पकड़ा भी गया लेकिन ठोस सबूत इकट्ठा नहीं होने के कारण युवाओं को छोड़ दिया गया .बताया गया की उक्त युवाओं ने अपने अकाउंट का लाखों रुपए लेनदेन हो जाने के बाद उन्होंने अपना माता-पिता दोस्त तथा रिश्तेदार का अकाउंट इस्तेमाल करने लगते हैं. कई बार ऐसा भी देखा गया कि अपने दोस्तों को पैसे का लालच देकर उनका अकाउंट इस्तेमाल करके ओटीपी का लेनदेन का पैसा आदान-प्रदान करते हैं इसमें उनका पकड़े जाने का डर भी काफी कम हो जाता है.

 

बहरागोड़ा में लगभग एक हजार सक्रिय ऑनलाइन गेमर्स

बता दें कि भारत में लगभग 42 करोड़ सक्रिय ऑनलाइन गेमर्स हैं जहां बहरागोड़ा का युवा मेहनत और बुद्धि का कम उपयोग कर के शॉर्टकट तरीके से अधिक पैसा बनाने के लिए ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटों में धड़ल्ले से शामिल हो रहे हैं. कई ऑनलाइन गेम साइट गेम का आयोजन कर रही है इस ऑनलाइन गेम साइट के लिए कानूनी आयु सीमा 18 साल है लेकिन फर्जी आईडी और आयु सीमा की जांच के लिए ऐसा कोई प्राधिकरण नहीं है.
अधिक खबरें
मालुआ गांव के बाबा विसेस्वर शिव मंदिर में एक दिवसीय शिव शांति सह रुद्रभिषेक कार्यक्रम हुआ आयोजन
मई 23, 2025 | 23 May 2025 | 4:35 PM

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गामारिया पंचायत अंतर्गत मालुआ गांव में स्थित बाबा विसेस्वर शिव मंदिर में एक दिवसीय शिव शांति सह रुद्रभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों से भरा था. जो भगवान शिव के प्रति भक्तों की श्रद्धा को प्रदर्शित करता है. समारोह में सभी पूजन अनुष्ठान पुजारी अंतर्यामी उपाध्याय ने संपन्न कराया. इस अवसर पर विधि पूर्वक जलयात्रा, शिव अधिवास, वेदी पूजन, मंडप परिक्रमा, अखंड हरिनाम संकीर्तन संकल्प पूजा, हवन, पूजन तथा मंदिर में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ सभी पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया. ग्रामीणों ने बताया की गांव में सुख शांति के लिए यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आज के दिन आयोजित होती है. शाम में सैकड़ो लोगों के बीच प्रसाद वितरण करके कार्यक्रम का समापन हुई.

बहरागोड़ा के गुहियापाल में सोलर द्वारा सिंचाई परियोजना चालू करने को लेकर किया गया निरीक्षण
मई 23, 2025 | 23 May 2025 | 4:22 PM

बहरागोड़ा प्रखण्ड के गुहियापाल पंचायत अंतर्गत चड़कमारा मौजा में तालाबनुमा गड्ढे का लघु सिंचाई विभाग से सोलर द्वारा सिंचाई परियोजनाओं को चालु करने को लेकर विभाग के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार, सहायक अभियंता, दुष्यंत कुमार, कनिय अभियंता वरुण यादव के साथ विधायक समीर मोहंती के निर्देश पर उनके साथ स्थल का जायजा लिया और जल्द ही उसे कार्य रूप देने के लिए विभागीय पहल प्रारंभ किया गया. जिससे कई हजार हेक्टर कृषि भूमि उपजाऊ हो जाएगी.विधायक मोहंती ने कहा,सौर ऊर्जा से संचालित यह परियोजना चड़कमारा और आसपास के गांवों की हजारों हेक्टेयर भूमि को सिंचित करेगी, जिससे खेती की संभावनाएं बढ़ेंगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी. यह परियोजना जल संकट से राहत दिलाने में भी सहायक होगी.

बरसोल के गामारिया में गाजन उत्सव मना, शोभायात्रा निकली,जीभ में कील घोंप और अंगारों पर नंगे पैर चले भक्त
मई 22, 2025 | 22 May 2025 | 5:00 PM

बहरागोड़ा प्रखंड की ब्राह्मणकुंडी पंचायत के गमारिया स्थित जलेश्वर शिव मंदिर में गुरुवार गाजन उत्सव मनाया गया. भोक्ताओं ने कोसतादुआ तालाब में नहाकर पुजारी अजित मिश्रा और रंजीत मिश्रा के

चिड़िया में बुधवार की देर शाम आंधी पानी में दर्जनों घर का छप्पर उडा, कई घरों के उपर पेड़ गिरा ,चार घायल
मई 22, 2025 | 22 May 2025 | 3:26 PM

बुधवार देर शाम करीब 5 बजे अचानक से मौसम बिगाड़ने लगा जिससे तेज आंधी के साथ ओले बरसने लगे साथ में आसमानी बिजली की कड़क लगा.अचानक

उपायुक्त कार्यालय के बाहर विधायक सरयु राय अपने समर्थकों के साथ शुरु किया धरना प्रदर्शन
मई 22, 2025 | 22 May 2025 | 3:00 PM

जमशेदपुर में उपायुक्त कार्यालय के बाहर विधायक सरयु राय अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ अपने आंदोलन की शुरुआत कर दी है मानगो क्षेत्र में पेयजल सहित कई समस्याएं एवं शहर में बिगड़ी विधि व्यवस्था को लेकर सड़क पर उतरे हैं