न्यूज11 भारत
मनोहरपुर/डेस्कः- बुधवार देर शाम करीब 5 बजे अचानक से मौसम बिगाड़ने लगा जिससे तेज आंधी के साथ ओले बरसने लगे साथ में आसमानी बिजली की कड़क लगा.अचानक से आये तेज आंधी तूफान से तबाही मच गई.कई विशाल पेड़ जड़ से उखाड़ने लगे और आसपास घरों में गिर गए जिससे दर्जनों घर को नुकसान पहुंचा .जिसमें सीरम कांडयम,चरण खंडाइत,नंगे हारिजन, सिरिल हंस का घर पेड़ से पूरी तरह से ढाह गया , पड़ोसियों ने जैसे तैसे कर घर में दबे लोगों को बाहर निकल कर चिड़िया अस्पताल पहुंचाया.जिसमें लक्ष्मी खंडाइत 72, अमर हंस सुलेखा हरिजन को सिर में चोट लगी है. वहीं राम सडिल को बाएं हाथ में टीना से कटा गया है .डॉक्टर के अनुसार चारों अब खतरे से बाहर है. घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ शक्ति कुंज और सीओ प्रदीप कुमार ने रियल पीड़ितों से मिले और मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलाया.