झारखंडPosted at: जुलाई 22, 2025 तेतुलिया वनभूमि घोटाले में ED इजहार और अख्तर से करेगी पूछताछ, होंगे कई बड़े खुलासे
CID की कार्रवाई के बाद अब ED की हुई है इंट्री

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तेतुलिया के चर्चित वनभूमि घोटाला मामले के आरोपियों इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से ईडी जेल में पूछताछ करेगी. दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने अनुमति दे दी है. दोनों आरोपियों से जेल में पूछताछ होगी. आरोपयों से पूछताछ के लिए कोर्ट ने एक दिन की अनुमति दी है.
बता दें कि बोकारो में 103 एकड़ वनभूमि घोटाला मामले में यह पूछताछ होगी. इससे पहले CID ने इस घोटाले को लेकर कार्रवाई की थी. अब तक राजवीर कंस्ट्रक्शन के निदेशक पुनीत अग्रवाल, इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन को गिरफ्तार किये जा चुके हैं. 2021 में इजहार और अख्तर ने उमायूष मल्टीकॉम प्रा.लि. कंपनी को 103 एकड़ वनभूमि 10.3 करोड़ में बेचा था. जबकि उस जमीन का सर्किल रेट 23 करोड़ रुपए था. बोकारो के सेक्टर-12 थाना में दर्ज केस को टेकओवर कर CID ने जांच कर कार्रवाई की है. अब इस मामले में ईडी की भी इंट्री हो गई है.
Ranchi: बोकारो जिला के तेतुलिया मौजा स्थित करीब 100 एकड़ से ज्यादा वन भूमि का फर्जी दस्तावेज बनाकर खरीद-बिक्री किए जाने के मामले में ED इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से जेल में पूछताछ करेगी.