न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने लापुंग के राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल में 175 छात्रों को राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान प्रदान किया. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस मौके पर छात्रों का हौसला भी बढ़ाया. उन्होंने कहा कि छात्रों को सफलता की आदत डालनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल से मांडर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने की थी. इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का उत्साहवर्धन करना है ताकि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें.
इस मौके पर लापुंग प्रखंड विकास पदाधिकारी ऊषा मिंज, अंचलाधिकारी पंकज कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयंत बारला, उप प्रमुख विश्वनाथ मुंडा, सुदामा महली, जनमेजय पाठक, देवेंद्र वर्मा, संतोष तिर्की, सुरेश साहू, फ़िरू साहू मौजूद थे
.