झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 26, 2024 ईडी ने तल्हा खान की पत्नी अमरीन खान को किया समन, पहुंची ED ऑफिस
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ईडी ने तल्हा खान की पत्नी को समन भेजकर ईडी कार्यालय बुलाया है. बताया जा रहा है कि ईडी ने तल्हा खान की पत्नी अमरीन खान को समन जारी किया है. तल्हा खान की पत्नी ईडी ऑफिस पहुंच चुकी है. बता दें कि सेना भूमि घोटाला मामले में तलब किया गया था. अमरीन खान के बैंक खाते से बड़ा लेन-देन करोड़ों रुपया का हुआ है. इस वजह से ईडी ने समन भेज कर पूछताछ कर रही है. तल्हा खान की पत्नी अमरीन खान बबलू खान की बेटी है. इसलिए ईडी ने इन्हें भी समन भेजा गया था.