Wednesday, May 7 2025 | Time 06:09 Hrs(IST)
  • Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने लिया बदला, आतंकवाद के 9 ठिकानों को किया गया ध्वस्त
झारखंड


स्वास्थ्य विभाग के पांच साल के कार्यकाल की भी जांच करे ED: सरयू राय

सरयू राय को उम्मीद, ईडी घोटालेबाजों का पर्दाफाश करेगी
स्वास्थ्य विभाग के पांच साल के कार्यकाल की भी जांच करे ED: सरयू राय

न्यूज 11 भारत


जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को कहा कि आयुष्मान घोटाले को लेकर झारखंड में करीब डेढ़ दर्जन स्थानों पर ईडी ने छापामारी की है. यह कोई अचानक और चौंकाने वाली घटना नहीं है. उनके जैसा व्यक्ति लंबे समय से इसकी प्रतीक्षा कर रहा था. आज जब ईडी ने छापा मारा तो उन्हें संतोष हुआ. बेशक छापामारी आय़ुष्मान के नाम पर हुई लेकिन ईडी को इसकी तह तक जाना चाहिए क्योंकि स्वास्थ्य विभाग में पांच साल तक जो हुआ है, उस तक अगर ईडी नहीं पहुंचेगी तो यह बड़ा मसला नहीं बनेगा. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ईडी की छापामारी पर कोई भी टिप्पणी अनुचित है. उन्होंने उम्मीद जताई कि स्वास्थ्य विभाग में घोटालेबाजों का जो सिंडिकेट था, उसका भंडाफोड़ ईडी करेगी. सरयू राय ने कहा कि बीते पांच साल से वह जिन मुद्दों को उठा रहे थे, उनकी पुष्टि ईडी के छापामारी से हो गई.

 

यहां जारी बयान में सरयू राय ने कहा कि वास्तव में पिछले पांच वर्षों में स्वास्थ्य विभाग में घोटालेबाजों का एक सिंडिकेट बना हुआ है जिसमें मंत्री, उनके सचिव, स्वास्थ्य विभाग के कुछ अफसर, जमशेदपुर के कुछ बिजनेसमैन और कुछ डॉक्टर और अस्पताल भी शामिल हैं.

 

सरयू राय ने कहा कि इस छापेमारी में सबसे चौंकाने वाली बात है पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी सचिव रहे ओम प्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू के निवास स्थान पर छापेमारी. स्वास्थ्य विभाग में एक धारणा बनी थी कि ओम प्रकाश सिंह जो कहते हैं, वही बन्ना गुप्ता करते हैं. ओम प्रकाश सिंह का आदेश स्वास्थ्य विभाग में अनाधिकृत रुप से चलता था. स्वास्थ्य विभाग में जो इस मनोभाव के लोग थे, उन लोगों ने एक गैंग बना लिया था. 

 

सरयू राय ने आगे कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की गड़बड़ियों को लेकर कई बार विधानसभा में मामला उठाया. कोई कार्रवाई नहीं हुई. जांच कमेटी बन गई, लेकिन जांच नहीं हुई. कोई रिपोर्ट टेबल नहीं हुआ. सूचना के अधिकार के तहत दो माह पहले उन्होंने कुछ सूचनाएं मांगी, नहीं मिली. आज तक नहीं मिली. इससे साबित होता है कि वो लोग चीजों को छुपाना चाहते हैं. 

 

सरयू राय ने कहा कि चूंकि उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो उनके ही खिलाफ चार-पांच दर्ज कर दिये गये. ये मुकदमे स्वास्थ्य विभाग ने किये. उनमें से दो-तीन मुकदमों में ओम प्रकाश सिंह गवाह हैं. ये लोग रांची पुलिस पर दबाव डालते रहे हैं कि उन्हें (सरयू राय को) गिरफ्तार किया जाए. हटिया का जो डीएसपी सही तरीके से काम कर रहा था, उसको बदलवा दिया गया और एक “नामी” डीएसपी को ये लोग ले आए. उन्होंने आंख मूंदकर उनके खिलाफ मामले को ट्रू कर दिया. आज सरयू राय उस मामले में जमानत पर हैं. एक मामले में अदालत ने उनके खिलाफ कोई भी पीड़क कार्रवाई करने पर रोक लगा दी है. ऐसे में, स्वास्थ्य विभाग में लोगों ने यह मान लिया था कि जो भी वो लोग करेंगे, कोई विरोध नहीं करेगा. जो विरोध करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. 

 

सरयू राय ने कहा कि कोरोना काल से ही आयुष्मान में गड़बड़ी की बातें सामने आ रही थीं. तब भी यह चर्चा होती थी कि जमशेदपुर के कुछ डॉक्टर और कुछ अस्पताल फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. आज भी 40 करोड़ से अधिक रुपये फर्जी मरीजों का रुका हुआ है. इन लोगों ने लूट की साजिश रची थी. कुछ अस्पताल फर्जी हैं लेकिन उन्हें आयुष्मान में जोड़ लिया गया है और कुछ अस्पताल अगर सही हैं तो उसमें भी छद्म मरीजों का इलाज हो रहा है और पैसे की उगाही हो रही है. मरीज है ही नहीं लेकिन उसके नाम पर बिल बन रहा है और पैसे उठाये जा रहे हैं. झारखंड सरकार ने झारखंड आरोग्य सोसाइटी बनाई है. उसकी भी इसमें बड़ी भूमिका है. दवा और उपकरणों की खरीद के लिए एक कार्पोरेशन बना है. उसकी भी बड़ी भूमिका है. यह कार्पोरेशन दवाओं की हेराफेरी करता है. 

 

सरयू राय ने कहा कि नेक्सस में शामिल लोगों ने सुनियोजित तरीके से उस पैसे का वारा-न्यारा करने की साजिश रची, जो भारत सरकार मरीजों की सहायता के लिए दे रही थी. ईडी ने धनबाद में छापेमारी भी की. विधानसभा में इस पर कई बार चर्चा भी हुई थी. हम लोगों को लग रहा था कि ईडी या सीबीआई इसे गंभीरता से नहीं ले रही है लेकिन इन एजेंसियों ने काम शुरु कर दिया था इस पर. आज उसी का नतीजा है कि डेढ़ दर्जन से ज्यादा स्थानों पर ईडी की छापेमारी हुई.

 


 


 


 

 
अधिक खबरें
आगामी राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 7:57 PM

आज देवघर परिसदन सभागार में नगर विकास एवं आवास, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार की अध्यक्षता में आगामी राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

झारखंड में संचालित 26 नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू, जानें जिलावार रिक्त सीटों की संख्या
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 7:50 PM

झारखंड राज्य में संचालित 26 नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इन विद्यालयों में विशेष कोटि के बच्चो का नामांकन लिया जाना है. नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय के रिक्त 936 सीटों के विरुद्ध नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों को पत्र भेजा है. भेजे गए पत्र में जिलों को निर्देश दिया गया है कि सभी बच्चो के प्रगमन (प्रोग्रेशन) का कार्य दिनांक 30 अप्रैल, 2025 तक करा लिया जाना था.

राज्य में महिला और नाबालिग से संबंधित मामले को लेकर दाखिल PIL पर HC में हुई सुनवाई
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 7:42 PM

झारखंड हाईकोर्ट में आज मंगलवार 6 मई को राज्य में महिला और नाबालिग से संबंधित मामले में PIL पर सुनवाई हुई. बता दें कि यह PIL दुष्कर्म और प्रताड़ना की रोकथाम को लेकर दायर की गई थी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष ने राज्य की जनता से मॉक ड्रिल में सहयोग करने को की अपील
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 7:33 PM

केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर 7 मई को देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. यह केवल अभ्यास नहीं, बल्कि आपात स्थितियों से निपटने की एक राष्ट्रव्यापी तैयारी है.

मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में ट्रायल फेस कर रहे दानिश खान को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में किया बरी
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 7:26 PM

मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में ट्रायल फेस कर रहे आरोपी दानिश खान को अपर न्याययुक्त आनंद प्रकाश की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है