न्यूज11 भारत
रांचीः राजधानी रांची समेत राज्यभर में पिछले कई महीनों से ईडी की छापेमारी तेज हो गई है. बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन से जुड़े मामले में ईडी लगातार कई लोगों को अपने शिकंजे में ले रही है. अब इसी मामले में ईडी ने अधिवक्ता हिमांशु कुमार मेहता को मामले में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया है. ईडी दफ्तर में टीम के अधिकारी अधिवक्ता से मामले में पूछताछ कर रहे है
अधिवक्ता हिमांशु कुमार मेहता से ईडी सेना की जमीन के कथित मूल रैयत जयंत करनाड से जुड़े मामले मे पूछताछ कर रही है. बता दें, मामले में जयंत ने खुद को बरियातू स्थित सेना के जमीन का मूल रैयत बताया था. लेकिन जांच में जयंत के कागजात भी फर्जी निकले थे वहीं ईडी की पूछताछ के दौरान जयंत ने अधिवक्ता हिमांशु का नाम लिया था. और साथ में यह भी कहा था कि हिमांशु के पास ही जमीन के कागजात है जिसके बाद ईडी ने समन भेज अधिवक्ता को पूछताछ के लिए बुलाया है.
मामले में कई लोगों को ईडी ने किया है गिरफ्तार
बता दें, बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद बिक्री मामले में खुलासे के बाद ईडी ने कारोबारी अमित अग्रवाल समेत और उसके ससुर दिलीप घोष समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है. ईडी ने जांच के दौरान जयंत कर्नाड से जमीन के दस्तावेज की मांग की थी. लेकिन वे जमीन के दस्तावेज नहीं दे पाए.