न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. कभी अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहते है तो कभी अजीबोगरीब सवालों से सुर्खियों बटोरते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की लोगों से बेहद अटपटा सवाल कर रही हैं.
इस वीडियो में इंस्टाग्राम यूजर ऐश्वर्या (@aishwaryalove234) अपने फॉलोअर्स से पूछती है- "5 करोड़ रूपए लोगे या मेरे साथ हनीमून पर चलोगे?" इस सवाल ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया हैं. ऐश्वर्या इस वीडियो में स्टाइलिश ब्लेजर में नजर आ रही है और बालों को लहराते हुए अपने अदाएं दिखा रही हैं. पहले तो कई लोगों को लगा कि यह कोई फेक या स्क्रिप्टेड वीडियो होगा लेकिन जब ऐश्वर्या के प्रोफाइल को देखा गया तो पता चला कि वे इस तरह के सवालों वाले कई वीडियो पहले भी पोस्ट कर चुकी हैं. कभी पूछती हैं, "अगर तुम मुझे प्रपोज करते तो कैसे करते?" तो कभी सवाल करती हैं, "क्या दिल्ली की लड़कियां बेवफा होती हैं?"
ऐश्वर्या के इस वायरल वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर 22 हजार से ज्यादा लाइक्स और 23,400 से अधिक कमेंट्स आ चुके हैं. यूजर्स ने इस सवाल पर जमकर प्रतिक्रिया दी हैं. किसी ने इसे मजाक में लिया तो कुछ ने इसका गंभीरता से जवाब दिया हैं. कुछ लोगों ने ऐश्वर्या के सवाल पर तंज भी कसे. सुनीव डावर ने लिखा, "खुद की तुलना 5 करोड़ से मत करो, तुम अमूल्य हो." हालांकि ज्यादातर लोगों ने मजाकिया अंदाज में पैसे को प्राथमिकता दी और लड़की के साथ हनीमून का ऑफर ठुकरा दिया. अब सवाल यह है कि अगर आपसे यह सवाल पूछा जाए तो आपका जवाब क्या होगा?